UP Crime : माँ के सामने बेटी से गैंगरेप, घर मे नहीं हैं शौचालय? घर से बाहर गई शौच को

UP Crime : माँ के सामने बेटी से गैंगरेप, घर मे हैं शौचालय? घर से बाहर गई शौच को

Jul 21, 2024 - 11:26
Jul 21, 2024 - 11:28
 0  430
UP Crime :  माँ के सामने बेटी से गैंगरेप, घर मे नहीं हैं शौचालय? घर से बाहर गई शौच को
Follow:

UP : गोंडा। वंचित वर्ग की महिला के सामने उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शुक्रवार की रात हुई इस घटना का विरोध करने पर मां की आरोपियों ने पिटाई की, इससे वह बेहोश हो गई।

बेटी के शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े तब आरोपी फरार हो गए। मां-बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तौफीक व शादाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।

 पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया है कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे उसकी पत्नी व 15 वर्षीय बेटी शौच के लिए निकली थीं। इसी दौरान आरोपी उसकी बेटी का मुंह दबाकर गन्ने के खेत में खींच ले गए। पत्नी ने बेटी को अपने पीछे न देखकर तलाश शुरू की। आवाज लगाई तो गन्ने के खेत से आवाज सुनाई दी। खेत में पहुंची तो देखा कि उसकी बेटी आरोपियों के चंगुल में फंसी है।

 बेटी को छुड़ाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पत्नी की पिटाई करनी शुरू कर दी, जिससे वह बेहोश होकर गिर गई। पीड़िता के घर में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत पीड़ित परिवार पात्र है, लेकिन ऑनलाइन आवेदन न करने के कारण उसे लाभ नहीं मिला।

जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे का कहना है कि शौचालय का लाभ परिवार को क्यों नहीं मिला, इसकी जानकारी की जा रही है।