ANTF आगरा जोन टीम ने सीओ इरफान नासिर के नेतृत्व में 72 किलो गाँजे के साथ 5 गिरफ्तार

Jul 21, 2024 - 08:37
 0  28
ANTF आगरा जोन टीम ने सीओ इरफान नासिर के नेतृत्व में 72 किलो गाँजे के साथ 5 गिरफ्तार
Follow:

आगरा। ANTF आगरा जोन टीम ने सीओ इरफान नासिर के नेतृत्व में मथुरा में की छापेमारी 72 किलो गांजे के साथ 5 गांजा तस्कर गिरफ्तार।

 बरामद गांजे की कीमत मार्किट में 36 लाख 10 हजार रूपये। मध्य प्रदेश, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश से गांजे को लाते थे आगरा और मथुरा यहां से होती थी गांजे की तस्करी पश्चिमी यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में खपाते थे गांजा।

 सिंडिकेट बनाकर करते थे अभियुक्त गांजे की तस्करी अभियुक्तों से गांजा, कार, बाइक, नगदी, मोबाइल बरामद सिंडिकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी ANTF मथुरा के थाना जमुनापार का मामला निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा व उनकी टीम को सीओ नासिर खान के नेतृत्व में मिली बड़ी कामयाबी।