अनियमितताएं मिलने पर एआरटीओ ने स्कूली वाहनों पर किया 45 हजार रुपए जुर्माना
अनियमितताएं मिलने पर एआरटीओ ने स्कूली वाहनों पर किया 45 हजार रुपए जुर्माना
विना परमिट व फिटनेश के ही प्रयोग में लाए जा रहे मिले वाहनों पर हुई कार्रवाई
कायमगंज / फर्रुखाबाद । बिना परमिट व फिटनेस के चल रहे स्कूली वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए आज एआरटीओ सुभाष राजपूत ने कायमगंज में सघन चेकिंग अभियान चलाया । उनके साथ कोतवाली के इंस्पेक्टर रामअवतार ने भारी फोर्स के साथ यहां के स्कूलों के वाहनों को चेक किया।
जहां शकुंतला देवी कालेज में स्कूली वाहन की जनवरी 2024 से फिटनेस व परमिट खत्म होने पर 17 हजार का जुर्माना लगाया गया। जबकि एपी पब्लिक स्कूल के वाहन की फिटनेस 2017 से खत्म हो चुकी थी वही परमिट भी खत्म हो चुका था। इस पर उन्होंने 17 हजार का जुर्माना ठोका है। इसके अलावा आयशा स्कूल के स्कूली वाहन का परमिट न दिखा पाने पर 11 हजार का जुर्माना लगाया।
एआरटीओ ने बताया कि स्कूलों में बिना परमिट व फिटनेस के चल रहे वाहनों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान आगे भी चलता रहेगा । आज की कार्यवाही में पकड़े गए सभी वाहन कोतवाली में खड़े करा दिए गए ।