प्रेमिका ने पति व उसके साथियों संग मिल प्रेमी को काट डाला, प्रेमिका सहित 4 गिरफ्तार
Etah Crime : थाना सकीट पुलिस तथा जनपदीय इंटेलिजेंस विंग व सर्विलांस टीम को मिली सफलता, करीब एक माह पूर्व लापता हुए युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण, प्रेमिका ने पति व उसके साथियों संग मिल दिया था घटना को अंजाम, आरोपी प्रेमिका सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार।
घटना का विवरण - दिनांक 08.06.2024 को वादिया नीरज पत्नी कामताप्रसाद निवासी मोहल्ला खरा कस्बा व थाना सकीट द्वारा थाना सकीट पर सूचना दी गई कि वादिया का पुत्र दिलीप उम्र करीब 20 वर्ष दिनांक 05.06.2024 को घर से गया था, पर वापस नहीं आया है, परिजनों द्वारा काफी तलाश किया गया परंतु उसका कोई पता नहीं चल सका। इस सूचना पर दिनांक 08.06.2024 को थाना सकीट पर दिलीप उपरोक्त की गुमशुदगी दर्ज की गई।
स्थानीय पुलिस द्वारा दिनांक 08.07.2024 को जनपद आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम अकबरपुर बिजली घर के पास दिलीप उपरोक्त का शव बरामद करने, अभियुक्तगण द्वारा कबूल किए जाने तथा घटनाक्रम के आधार पर गुमशुदगी उपरोक्त को मुअसं- 102/24 धारा 302, 201, 120बी भादंवि में तरमीम किया गया। गिरफ्तारी का विवरण। - दिनांक 08.07.24 को थाना सकीट पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना में प्रकाश में आई एक अभियुक्ता सहित कुल चार अभियुक्तों को अकबरपुर थाना ताजगंज के पास से प्रातः समय करीब 06.00 बजे गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मुख्य बिंदु - 1. अभियुक्ता हिना एवं मृतक दिलीप एक ही गांव के रहने वाले तथा पड़ोसी थे, दोनों के बीच पूर्व से ही मधुर संबंध थे। 2. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हिना के परिजनों ने उसकी शादी गोविंद पुत्र थान सिंह निवासी अकबरपुर शमशाबाद रोड थाना ताजगंज आगरा से कर दी थी। 3. शादी के उपरांत भी दिलीप एवं हिना के बीच फोन पर अक्सर बातचीत होती रहती थी इस बात का पता हिना के पति गोविंद उपरोक्त को चल जाने पर उसके द्वारा विरोध किया गया।
4. हिना ने अपने पति को यह कहकर समझाया कि वह तो उससे बात नहीं करना चाहती परंतु दिलीप अक्सर उसको फोन करता रहता है। 5. यह बात सुनकर गोविंद ने दिलीप को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपनी पत्नी एवं अपने दो दोस्तों के साथ हत्या कर देने का षड्यंत्र रचा। 6. दिनांक 05.06.2024 को अपने पति के कहने के अनुसार हिना द्वारा दिलीप को फोन करके ग्राम अकबरपुर बुलाया गया जहां पर गोविंद ने अपने दो मित्रों के साथ मिलकर गला काटकर उसकी हत्या कर दी।
7. शव को साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से धड़ और सिर को अलग-अलग जगह जमीन में गाड़ दिया। 8. थाना सकीट पुलिस द्वारा सुरागरसी/पतारसी में अकबरपुर बिजली घर के पास से शव के अवशेष बरामद किए गए हैं। 9. साथ ही घटनास्थल से मृतक के कपड़े व जूते तथा अभियुक्त योगेश के पास से मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता - 1. गोविन्द पुत्र थान सिंह निवासी अकबरपुर थाना ताजगंज जिला आगरा 2. हिना पत्नी गोविन्द निवासी अकबरपुर थाना ताजगंज जिला आगरा 3. योगेश पुत्र मौजीराम निवासी बडा उघरी दुर्गनगर रामपुर चुंगी थाना सदर जिला आगरा 4. हेमन्त पुत्र दिलीप निवासी कंचन गार्डन केहरी मोड थाना ताजगंज जिला आगरा। अभियुक्तों ओ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।