खाना बनाते समय पास में रखे टेबल फैन में करंट आने से महिला की मौत

Jul 9, 2024 - 20:10
 0  24
खाना बनाते समय पास में रखे टेबल फैन में करंट आने से महिला की मौत
Follow:

खाना बनाते समय पास में रखे टेबल फैन में करंट आने से महिला की मौत

कम्पिल/फर्रुखाबाद। क्षेत्र के गांव चांदपुर कच्छ निवासी राधा (25) पत्नी जीतू को गंभीर हालत मे सी एच सी लाया गया जहाँ डॉक्टर विपिन ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया वही उसके पति जीतू ने बताया कि मेरी पत्नी घर पर खाना बना रही थी वही पर टेबल पंखा चल रहा था पंखे के तार मे कट था। मै घर के बाहर बैठा था तभी बच्चों ने आकर बताया कि मम्मी पंखे से चिपक गयी है।

मैंने अंदर जाकर देखा तो मेरी पत्नी करंट लगने से अचेत हो गयी है आनन फानन हम पत्नी को अस्पताल लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया परिजन दहाड़े मार मार कर रोने लगे। महिला के तीन पुत्र है सबसे बड़ा आशू 6वर्ष, अनु 4 वर्ष व कार्तिक 2 वर्ष है।

वही मृत महिला के माइके क्षेत्र के गांव अज़मतपुर सूचना दी गयी माइके बाले भी अस्पताल परिसर पहुँचे। जहाँ महिला की मां शिवरानी ने हत्या करने का आरोप लगाया। अस्पताल से मेमो कोतवाली भेज दिया गया है।