अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया जिला कारागार, का औचक निरीक्षण
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया जिला कारागार, का औचक निरीक्षण
एटा । (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एंव माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 10-08-2023 को अपरान्ह 3.30 बजे श्री कमालुद्दीन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार, एटा का औचक निरीक्षण किया गया।
सचिव, महोदय द्वारा महिला बैरेक, कारागार चिकित्सालय, में जाकर निरूद्ध बन्दयों की समस्याओं को सुना गया और पूछा कि अपने वाद की पैरवी हेतु आपके पास अपना अधिवक्ता है अथवा नही यदि नही है, तो वाद की पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा द्वारा निःशुल्क प्रदान अधिवक्ता प्रदान कराया जायेगा।
जेल अधीक्षक, जिला कारागार, एटा को निर्देशित किया गया प्रत्येक बंदी से जानकारी प्राप्त करें की आपका अपना अधिवक्ता है या नही यदि नही है तो अधिवक्ता प्राप्त करने हेतु बंदी का प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा भेजे और साथ जिला कारागार के अन्दर साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखे और यदि कोई भी बन्दी अस्वस्थ नजर आये तो उसे तुरन्त जिला कारागार के चिकित्सक को दिखायें।
सचिव , द्वारा अधीक्षक जिला कारागार, एटा में निरूद्ध बन्दियों को निःशुल्क अधिवक्ता एवं न्यायालय द्वारा जमानत उपरान्त जामानती के अभाव में कारागार में निरूद्ध बंदियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। सचिव महोदय, द्वारा जिला कारागार पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया जेल अधीक्षक जिला कारागार एटा को निर्देशित किया गया कि पाकशाला में विशेष साफ सफाई एवं निर्धारित मीनू द्वारा खाना बनाया जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अमित चौधरी जेल अधीक्षक, श्रीमती शशिकाल डिप्टी जेलर, डा0 उत्सव जैन जिला कारागार चिकित्साधिकारी एवं समस्त कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।