यूजी (NEET UG) 2024 की पुनर्परीक्षा (Re-Exam) के नतीजों की हुई घोषणा

Jul 1, 2024 - 10:25
 0  34
यूजी (NEET UG) 2024 की पुनर्परीक्षा (Re-Exam) के नतीजों की  हुई घोषणा
Follow:

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET UG) 2024 की पुनर्परीक्षा (Re-Exam) के नतीजों की घोषणा आज यानी सोमवार, 1 जुलाई को कर दी गई है।

एजेंसी द्वारा रि-एग्जाम के नतीजे 30 जून तक जारी किए जाने थे, लेकिन रविवार को घोषित न होने से माना जा रहा था कि नीट यूजी पुनर्परीक्षा परिणाम (NEET UG Re-Exam Result 2024) अब सोमवार को किसी भी भी समय घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि NTA द्वारा रि-एग्जाम का आयोजन 1563 उम्मीदवारों के लिए किया गया था, लेकिन पुनर्परीक्षा में सिर्फ 813 उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए, जिनके परिणाम जारी किए जाने हैं।

 ये उम्मीदवार औपचारिक ऐलान के बाद अपना परिणाम NEET UG 2024 परीक्षा पोर्टल, exams.nta.ac.in/NEET पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल के माध्यम से लॉग-इन करके देख सकते हैं। इससे पहले NTA ने 5 मई को परीक्षा आयोजित करने और फिर 4 जून को नतीजों की घोषणा के बाद से लगातार विवादों में रही मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 के रि-एग्जाम के लिए फाइनल आंसर-की 28 जून को जारी की थी। साथ ही, एजेंसी ने इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 29 जून तक आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब पुनर्परीक्षा परिणाम (NEET UG Re-Exam Result 2024) घोषित किए जाने थे।

बता दें कि NEET UG 2024 के 4 जून को घोषित नतीजों में कई उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने पर विरोध के चलते NTA ने इन कैंडिडेट्स के लिए पुनर्परीक्षा का आयोजन कराने की जानकारी सर्वोच्च न्यायालय में विभिन्न सम्बन्धित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान दी थी। इस क्रम में एजेंसी ने पुनर्परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया था और नतीजे 30 जून तक जारी किए जाने थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow