कासगंज जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन जागृति फेस02 चलाकर लोगों को किया जागरूक।

Jun 27, 2024 - 19:09
Jun 27, 2024 - 19:17
 0  11
कासगंज जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन जागृति फेस02 चलाकर लोगों को किया जागरूक।
Follow:

ऑपरेशन जागृति फेज-02 अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में महिलाओं व बालिकाओ, युवक, युवतियो की सुरक्षा तथा सम्मान एवं वैचारिक व व्यावहारिक परिवर्तन के सम्बन्ध में जनपद के थाना कासगंज, सोरो, ढोलना, सहावर, अमांपुर, सुन्नगढी, गंजडुण्डवारा, पटियाली, सिढपुरा, महिला थाना, सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रों में यूनिसेफ व अन्य जनपदीय विभागो के समन्वय से चलाया गया जनजागृति अभियान। कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 27 जून 2024 को जनपद कासगंज के समस्त थाना क्षेत्रो में ऑपरेशन जागृति अभियान के अन्तर्गत पुलिस एवं जनपदीय विभाग एवं यूनिसेफ की टीमो द्वारा ऑपरेशन जागृति अभियान के मुख्य उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा कर अभियान के उद्देश्य से बिन्दुबार अवगत कराया गया। 1-महिलाओ बालिकाओ के विरूद्ध होने वाली हिंसा के प्रति जागरूक करना एवं पीडित महिला किशोरियो को परामर्श एवं रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना । 2.-महिला बालिकाओ को मोहरा बनाकर झूठे मुकदमे पंजीकृत कराने की प्रवृति एवं उनके दुष्परिणामो के बारे में जागरूक करना। 3-नवयुवक, युवतियो प्रेम सम्बन्ध में घर छोडकर चले जाना एवं जिससे युवक, युवतियो के जीवन पर पडने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना। 4.-साइबर हिंसा के बारे में जागरूक करना एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर अश्लील साइबर हिंसा को पहचानना, जिससे सतर्क होकर सोच विचार कर सोषल मीडिया का उपयोग करना उपरोक्त चारो बिन्दुओ पर समाज में घटित होने वाले अपराधो के सम्बन्ध में पूर्व से सतर्कता एवं अपराध से पीडित होने पर उसके बाद की स्थिति तथा समाज में महिलाओ बालिकाओ को मोहरा बनाकर बतौर रंजिशन झूठे अभियोग पंजीकृत कराये जाने की परम्परा के दुष्परिणाम के फलस्वरूप होने वाली हानि एवं साइबर हिंसा, प्रेम सम्बन्ध में युवक युवतियो का बहक जाना ठीक से समझ न होना आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुऐ अनुभवी वक्ताओ द्वारा उपस्थित जनसुमदाय महिलाओ युवक युवतियो एवं अभिभावको को समझाते हुऐ जागृत किया गया, ताकि अनावश्यक रूप से तनाव ग्रस्त युवक युवतियो को बाद के परिणाम से निजात मिल सके। विशेषकर महिलाओ की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानून के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु जागृत किया गया है। साथ ही महिला सुरक्षा से सम्बन्धित संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों-112/1076/1090/1930/1098, 102/108 आदि के बारे में जानकारी दी गयी व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया है। इस दौरान पुलिस, ब्लॉक, आशा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग एवं यूनिसेफ से सम्बन्धित टीमे मौजूद रही, जिनके द्वारा भी सम्बोधित करते हुऐ उपरोक्त समस्त जानकारी दी गयी है। ‘‘ऑपरेशन जागृति अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश भारती व क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन द्वारा थाना सहावर के ग्राम बडा गांव कोटरा व क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री विजय कुमार राना थाना गंजडुण्डवारा ग्राम अकबरपुर पलिया एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारी थानो की टीम सहित जनपद विभागो के अधिकारी/कर्मचारी की टीम के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रो में उपस्थित रहकर ऑपरेशन जागृति अभियान को संचालित किया गया है"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो