Kasganj news जनपद में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम का पूरे हर्षाेल्लास के साथ किया गया शुभारंभ-जिलाधिकारी

Aug 9, 2023 - 19:37
 0  23
Kasganj news जनपद में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम का पूरे हर्षाेल्लास के साथ किया गया शुभारंभ-जिलाधिकारी
Follow:

’जिलाधिकारी ने ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के तहत कलेक्टर सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हाथ में मिट्टी लेकर दिलायी पंच प्रण की शपथ।’

’‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ हर वर्ग व हर समुदाय को अपने राष्ट्र के प्रति कृति संकल्पित करेगा-जिलाधिकारी

कासगंज 09 अगस्त 2023: ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत देश भक्तों को नमन करने और उनकी स्मृतियों को ह्रदय में सजोने और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेेने, युवाओं को उनके बलिदान एवं देश भक्ति के बारे में बताने, हर वर्ग व हर समुदाय को अपने राष्ट्र के प्रति कृति संकल्पित करने के लिए पूरे देश में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा देश भक्ति से सरावोर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद कासगंज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में समस्त सम्बंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर कार्यक्रम को पूरे जनपद में धूमधाम के साथ मनाये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत हाथ में मिट्टी लेकर उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को अमृत महोत्सव काल के पंच प्रण की शपथ दिलाई कि आजादी के इस अमृत महोत्सव पर हम शपथ लेते हैं कि भारत को 2047 तक आत्म निर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्व विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकजुटता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे। राष्ट्रगान एवं वीर शहीदों को नमन के उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिलाधिकारी ने कलश में मिट्टी डलवाकर इस कार्यक्रम के उद्देश्य को सफल बनाने की तरफ कदम बढ़ाया तथा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जनपद मुख्यालय के साथ ही मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम जनपद की तहसीलों, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सामान्य नागरिकों की भागीदारी के साथ, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है। कार्यालयों, विद्यालयों, तहसीलों एवं ग्रामों में ’‘‘पंच प्रण‘‘’ की शपथ दिलायी गई। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता रैलियों का पूरे गांवों में भ्रमण कराकर ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ के कार्यक्रम से ग्रामवासियों को परिचित कराया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, बीएसए, सभी एसडीएम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो