Etah News: प्रशांत नाम का गुंडा सीमा कार्यकत्री के पुष्टाहार पर डालता है डकैती

Etah News: प्रशांत नाम का गुंडा सीमा कार्यकत्री के पुष्टाहार पर डालता है डकैती

Jun 25, 2024 - 08:58
 0  445
Etah News:  प्रशांत नाम का गुंडा सीमा कार्यकत्री के पुष्टाहार पर डालता है डकैती
Follow:

एटा। निधौलीकलां क्षेत्र के गांव धौलेश्वर में तैनात सीमा माथुर नामक आंगनवाड़ी कार्यकत्री है जो गांव में न रहकर एटा के संजय नगर में रहती है गर्भवती महिलाओं एवं धात्री व नन्हे मुन्ने बच्चों को मिलने वाला पुष्टाहार बांटने के बजाय खुद डकार रही है।

अगर कोई महिला पुष्टाहार वितरण की शिकायत की बात कहती है तो प्रशांत कुमार नाम का गुंडा है वो उन्हें धमकाता है। और इस प्रशांत की गुंडागर्दी के दम पर सीमा माथुर विभाग वालों पर भी अकड़कर बात करती है। प्रदेश में गुंडा विहीन सरकार में भी यह प्रशांत नाम का गुंडा अपनी गुंडई दिखता है।

यह खुलेआम कहता है कि सीमा माथुर की जो भी शिकायत करेगा या उसके बारे में कुछ भी कहेगा उसको में जीने नहीं दूंगा। विभाग के अधिकारी कर्मचारी सीमा का कुछ नहीं विगाड़ सकेंगे, क्योंकि में उन्हें हर महीने महीना दारी देता हूँ। जबकि सीमा माथुर कुछ बच्चों को ही पुष्टाहार बाँटती है और गर्भवती महिलाओं का तो पूरा राशन ही डकार जाती है। इससे कोई कुछ कहे तो प्रशांत नाम का गुंडा जो इसने पाल रखा है खुले आम धमकी दे देता है।

लाभार्थियों को बोलने नहीं देता है। विभाग को ऐसी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त कर देनी चाहिए। जो केवल अपने स्वार्थ के लिए अपना उल्लू सीधा करती है। ग्राम प्रधान को भी ऐसी कार्यकत्रियों के बारे में विभाग को लिखकर दे देना चाहिए कि जो गांव में रहते हुए नौकरी ली और फिर शहर में जाकर बस जाए और गांव केवल कागजों के दिखाकर सरकार की आँखों मे धूल झौंक रही हो।

सुपरवाइजर कभी केंद्र पर नहीं जाते हैं केंद्र खुला है या बंद है कोई रिपोर्ट नहीं लागते। इसके चलते ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं हो पाती है। एटा जिलाधिकारी से भी पुष्टाहार से वंचितों लोगों ने मांग की है कि उचित कार्यवाही की जाय।