Kasganj news अमांपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत देवरी पर प्रधान व सचिव के किया लाखों का गवन।

Aug 9, 2023 - 13:41
 0  154
Kasganj news अमांपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत देवरी पर प्रधान व सचिव के किया लाखों का गवन।
Follow:

प्रधान व सचिव ने मिलकर ग्राम पंचायत की निधि के धन का किया गबन ।

 कासगंज जनपद की विकास खंड अमांपुर के ग्राम पंचायत देवरी में ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर विकास कार्य के नाम लाखों रूपये का घोटाला कर लिया गॉव के ही व्यक्ति ने जिला पंचायत राज अधिकारी कासगंज को एक शिकायती पत्र सौंपा है जिसमें बित्तीय वर्ष 2021-2022 से लेकर वर्ष 2023 - 2024 तक शासन द्वारा आवंटित ग्राम पंचायत के विकास हेतु सरकार की कई निधियों के द्वारा लगभग 24 लाख रुपया आवंटित हो चुका है की बात को जाहिर किया हैं लेकिन आंवटित धनराशि के मुताविक मौजूदा ग्राम प्रधान श्री श्याम सिंह पुत्र बाबू राम नें उक्त धनराशि को खाते से निकालकर मौके पर नाम मात्र का कार्य कराया है अधिकांश धनराशि का बड़े पैमाने पर गबन किया गया है।शिकायत कर्ता मौजूदा समय में ग्राम पंचायत सदस्य भी हैं जब शिकायत कर्ता द्वारा गाँव में विकास कार्य करानें हेतु प्रधान से बात की तो प्रधान नें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये कहा कि प्रधान की वैल्यू प्रधानमंत्री के बराबर होती है ।मुझे जो अधिकार मिले हैं उन्हें मुझे बखूबी चलाने आते हैं शिकायत कर्ता ने ग्राम पंचायत देवरी के प्रधान की जांच जिले के वरिष्ठ प्रशाशनिक अधिकारियों के द्वारा स्वयं की मौजूदगी में चाही हैं तब तक के लिए प्रधान के जो भी वित्तीय अधिकार पर प्रतिवंध लगाया जावे, जांच की प्रमाणित कॉपी शिकायत करता को सौपीं जावे हो उन्हें शील करने की मांग की है शिकायत कर्ता रामेश्वर सिंह की शिकायत पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं अब समाचार पत्रों के माध्यम से आलाधिकारियों को पुनः इस उद्देश्य के साथ सूचित किया जा रहा है कि शीघ्र निष्पक्ष जांच प्रक्रिया शुरू कर दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जावे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो