सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज बाहर से दवाइयां खरीदने के लिए मजबूर

Jun 19, 2024 - 07:20
 0  25
सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज बाहर से दवाइयां खरीदने के लिए मजबूर
Follow:

सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज बाहर से दवाइयां खरीदने के लिए मजबूर

ऐसी अव्यवस्था से जुड़ा वीडियो हो रहा तेजी से वायरल, जो दर्शा रहा बदहाली की तस्वीर 

कायमगंज / फर्रुखाबाद। सरकारी अस्पताल कायमगंज की बेहाल व्यवस्था को दर्शाता हुआl यहां भर्ती मरीज के तीमारदार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तीमारदार को कहते सुना जा रहा है कि वह अपने दो संबंधियों को उपचार के लिए गंभीर रूप से झुलस जाने की हालत में यहां लाया था । जिन्हें भर्ती कर लिया गया ।

लेकिन इलाज में प्रयोग होने वाली दवाइयां उसे बाहर से लानी पड़ रही हैं l इस सरकारी अस्पताल में बाहर की दवाईयां मरीजों को कैसे लिखी जाती है और वह किस तरह से महंगी दवाईयां खरीदने को मजबूर होते है। जिसकी सच्चाई वायरल वीडियों में साफ – साफ देखी और सुनी जा रही है । यह वीडियों सरकारी अस्पताल में आने वाले कंपिल के एक तीमारदार का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता । पुष्टि तो निष्पक्ष जांच से ही हो सकती है ।

फिर भी वीडियो को लेकर जो दृश्य उजागर हो रहा है । उससे तो स्वास्थ विभाग की कारगुजारी स्पष्ट हो ही रही है । वायरल वीडियों में तीमारदार यह कह रहा है कि डाक्टर ने बाहर मेडिकल से लाने के लिए महंगी दवाईयां लिख दी। करीब 3 से 4 हजार की दवाईयां अब – तक ला चुके हैं। उसका कहना है वह अपने रिश्तेदार कंपिल निवासी राम व राहुल को लेकर आया। वे दोनों गैस सिलेंडर की आग से झुलस गए थे। सरकारी अस्पताल में इसलिए लाए थे कि उनके पास रुपए नहीं थे। गरीब है। लेकिन यहां तो ऐसा कुछ नहीं है।

डाक्टर महंगी दवाईयां लिख रहे है। वायरल वीडियों में तीमारदार यह भी कह रहा है डाक्टर ने एक इजेक्शन लिखा जो कायमगंज के किसी मेडिकल स्टोर पर नहीं मिला। सिर्फ एक ही मेडिकल पर मिला। वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कह रहे है किअब तो स्वास्थ विभाग ही बता सकता.है कि आखिर दवाइयां बाहर से लाने के लिए क्यों लिखी जा रही हैं । खैर कुछ भी हो किन्तु सरकारी दावों की वायरल वीडियो पोल तो खोलता हुआ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है ।