SDM एटा से सीबीआई का भय दिखाकर 5 लाख रुपये मांगने वाला गिरफ्तार

SDM एटा से सीबीआई का भय दिखाकर 5 लाख रुपये मांगने वाला गिरफ्तार

Jun 10, 2024 - 09:07
 0  873
SDM एटा से सीबीआई का भय दिखाकर 5 लाख रुपये मांगने वाला गिरफ्तार
Follow:

एटा प्रशासनिक अधिकारियों को जांच का भय दिखाकर फोन पर रुपए मांगने की घटना में वांछित चल रहा एक शातिर नटवरलाल चढ़ा कोतवाली नगर पुलिस के हत्थे, भ्रष्टाचार की बात बता कर एवं केंद्रीय एजेंसियों को भय दिखा कर अवैध वसूली करने का कर रहा था प्रयास।

घटना - दिनांक 17.04.2024 को वादी वेद प्रिय आर्य (अपर उप जिलाधिकारी एटा) द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 10.04.2024 से निरन्तर अपरिचित मोबाइल फोन द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपना नाम अजय आर्य बताकर वादी के जनपद एटा तैनाती के दौरान उत्पीड़क व गलत कार्य का भय दिखाकर मुकद्दमा लिखाने तथा केंद्रीय जांच एजेंसियों का भय दिखाकर वादी से 5 लाख रुपए की मांग की गई है। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुअसं0-176/24 धारा 389/507 भादवि बनाम तथाकथित अजय आर्य पंजीकृत किया गया।

घटना का अनावरण - दिनांक 09.06.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस, इंटेलिजेंस बिंग, जनपदीय स्वाट तथा सर्विलांस टीम द्वारा उक्त घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को समय करीब 11.30 बजे जिला कारागार पुलिस लाइन रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुध्द थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

महत्वपूर्ण बिंदु - 1. ‌पूछताछ में अभियुक्त कमलेश कुमार शर्मा द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया गया कि वह मूल रूप से जनपद बस्ती का रहने वाला है। 2. विगत कुछ महीनों से दिल्ली में सचिवालय के पास अपने साथी गुरुचरन सिंह गिल पुत्र स्व० दिलबाग सिंह गिल निवासी आजाद नगर भट्टा गाँव सदर बाजार थाना कोतवाली झाँसी जनपद झाँसी के साथ काम काज की तलाश में दिल्ली गया था, जहां होटल में कमरा लेकर रह रहा था।

3. लेकिन कोई काम नहीं मिला, तो उसने कुछ फर्जी सिम कार्ड का इन्तजाम किया और अपने साथी गुरुचरन सिंह गिल के साथ मिलकर सरकारी अधिकारियों को फोन कर उनके कार्यो की सचिवालय से जाँच होने के नाम पर पैसे की माँग की। 4. सबसे पहले उसने एटा जनपद के जिला विकास अधिकारी के सरकारी मोबाइल नम्बर पर फर्जी सिम से कॉल कर पैसे की माँग की लेकिन पैसा नही मिल सका।

 5. फिर उसके बाद एसडीएम एटा को फर्जी मोबाइल न0 से कॉल कर पैसे की माँग तो एसडीएम पैसे देने को राजी हो गये उसने पैसे लेने के लिये अपने साथी गुरुचरन सिंह गिल को भेजा। 6. लेकिन वह लौटकर नही आया तो वह अपने साथी की तलाश करता रहा कोई जानकारी नही मिली, कुछ दिन बाद पता चला कि गुरुचरन को एटा पुलिस ने पकड़ लिया है। 7. डर की वजह से उसने घटना में प्रयोग किये गये सिमकार्ड दिल्ली में ही सडक पर फेंक दिये। 8. वह गुरुचरन की जमानत के लिए आज एटा आया था, तभी रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता – 1. कमलेश कुमार शर्मा पुत्र चर्तुभुजीनाथ शर्मा निवासी पिकौरा भट्ट थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow