बच्चे को लेने में दो पक्ष भिड़े

Jun 6, 2024 - 21:23
 0  9
बच्चे को लेने में दो पक्ष भिड़े
Follow:

बच्चे को लेने में दो पक्ष भिड़े

शमसाबाद (फर्रुखाबाद) बच्चे को लेने में अलग-अलग गांव के दो परिवार पहुंचे थाने दोनों परिवारों ने अपना अपना बच्चा बताया और एक दूसरे के ऊपर लगाया आरोप बच्चा थाना पुलिस ने आधार कार्ड व फिंगरप्रिंट मिलान कर परिजनों को सौप बच्चा । जनपद शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के गांव धरमपुर निवासी सुरेंद्र शर्मा ढाई घाट पर 16 फरवरी को गंगा स्नान करने परिवार सहित गए थे उनका पुत्र सुधांशु उम्र 8 वर्ष बच्चा मेले से कहीं गुम हो गया था जिसकी गुमशुदी थाना शमशाबाद पर दर्ज कराई थी ।

शाहजहांपुर जनपद के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव कीलापुर निवासी मुनेंद्र कुमार पत्नी सोनिया का भाई आशुतोष पुत्र शंकर राम निवासी लबूहां थाना कोतवाली आजमगढ़ मंगलवार 4 जून को कीलापुर से गायब हो गया था जो पड़ोसी गांव मढ़ैया में अपरिचित बच्चे को घूमते सुरेंद्र के रिश्तेदारों ने देखा था उन्होंने सूचना सुरेंद्र शर्मा को दी सुरेंद्र शर्मा बच्चे को लेने मडैया पहुंचे और बच्चे को लेकर अपने घर पहुंचे बच्चे को लेकर अपने गांव चले गए ।

कीला पुर निवासी मुनेंद्र बच्चे की खोजबीन में निकले जानकारी हुई कि बच्चा धर्मपुर निवासी सुरेंद्र ले गए बुधवार को सुरेंद्र बच्चे को लेकर थाने थाने पहुंचे सूचना पर मुनेंद्र भी कीला पुर से थाने पहुंचे और दोनों ने अपना अपना बच्चा बताया थाना अध्यक्ष ने दोनों से आधार कार्ड मांगे जिस पर अलग-अलग दोनों आधार कार्ड पर नाम थे जिस पर थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने दोनों के आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट का मिलान किया बाजार भेज कर फिंगरप्रिंट का मिलान कराया ।

बच्चे का नाम आशुतोष पिता शंकर राम निवासी लहुआ कोतवाली आजमगढ़ आजमगढ़ का था उसके बहनोई मुनेंद्र कुमार और बहन सोनिया के सुपुर्द थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने दिया और फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड से बच्चा आजमगढ़ का था अपनी बहन के घर रह रहा था यह जानकारी थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने दी।