3 महिलाओं संग 5 शातिर ठग गिरफ्तार, लोगों को झाॅसे में लेकर करते थे ठगी, नगद ज्वेलरी बरामद

3 महिलाओं व 5 शातिर ठग गिरफ्तार, लोगों को झाॅसे में लेकर करते थे ठगी, 3.5 लाख (नगद,ज्वेलरी) बरामद

Jun 6, 2024 - 18:32
Jun 6, 2024 - 18:35
 0  278

एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 03 महिलाओं सहित पाॅच अंतर्राज्यीय शातिर ठग 1,36,050 रुपये नकद, ज्वैलरी (कीमत करीब 02 लाख रुपये), दो इलैक्ट्रोनिक्स काटें तथा दो फर्जी पैन कार्ड सहित गिरफ्तार, लोगों को झाॅसे में लेकर करते थे ठगी, चोरी तथा टप्पेबाजी, पाॅच घटनाओं का हुआ खुलासा।

घटना तथा गिरफ्तारी का विवरण-

दिनांक 06.06.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर क्रिश्यचन इन्टर कालेज के सामने आगरा रोड से तीन संदिग्ध महिला व दो पुरुषों को समय करीब प्रातः 09.20 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1,36,050 रुपये नकद, ज्वैलरी (दोअंगूठी, दो कुण्डल, एक पैण्डल सोने के), दो इलैक्ट्रोनिक्स काटें तथा दो फर्जी पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही प्रकाश में आए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

महत्वपूर्ण बिन्दु -

1. गिरफ्तार अभियुक्तों में से तीन महिलाएं व एक पुरुष तथा प्रकाश में आए अभियुक्तगण मूलतः कर्नाटक राज्य के रहने वाले हैं जो वर्तमान में जनपद आगरा में रहकर आसपास के जनपदों में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

2. गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई पूछताछ से जानकारी में आया कि ये लोग शहर तथा आस पास की कालोनी, भीड भाड वाले बाजारों में घूम-घूम कर लोगों को अपनी बातों में लेकर उनके कीमती सामान, रुपये, गहने की ठगी तथा चोरी कर लेते थे।

3. ठगी करने से प्राप्त गहने को ये लोग जावेद सुनार उपरोक्त जिसकी शहीद नगर आगरा में अमन ज्वैलर्स के नाम से दुकान है को बेच देते थे जावेद उस माल को टेस्टिंग करने व गलाने के बाद अभियुक्तों को उनके बताये स्थान पर रुपये दे जाता था। आज भी जावेद उनसे चोरी व ठगी का माल लेने आया था।

4. अभियुक्तों ने जावेद सुनार को आज दो अगूठी बेची थीं। जिनके रुपये जावेद टेस्टिंग करने के बाद देता।

5. अभियुक्त कजमफर ने बताया कि करीब ढाई महीने पहले उसने तथा उसके पिता मोसिन नकवी पुत्र अजीज नकवी ने मिलकर एटा जीटी रोड मस्जिद के पास स्थित एक जनसेवा केन्द्र पर दुकानदार को बातों में फंसाकर रुपयों से भरा एक बैग चोरी कर लिया था। उक्त बैग से 46050 रुपये मिले थे। आज उससे जो 76050 रुपये बरामद हुए हैं उनमें से 46050 रुपये इसी घटना के हैं।

6. अभियुक्त कजमफर ने बताया कि उक्त घटना के करीब 15-20 दिन बाद आगरा रोड से उसने तथा उसके पिता मोसिन नकवी ने मिलकर एक ऑटो में बैठी महिला को धोखाधड़ी से बातों में फंसाकर पहने हुए गहने चोरी होने का डर दिखाकर उतरवा लिये थे, उक्त घटना में चार अंगूठी सोने की, दो कुन्डल सोने के, एक चैन सोने की, एक पैन्डल सोने का व 1500 रुपये मिले थे। आज उसकी माँ हजरा नकवी से जो सोने का पैन्डल, दो कुन्डल व एक अंगूठी जिस पर हरे रंग का पत्थर लगा है मिली है वह इसी घटना की है। शेष माल जावेद सुनार को पूर्व में बेच दिया था माल बेचने से मिले रुपये अभियुक्तों ने खाने पीने, शौक मौज में खर्च कर दिए। 

7. करीब दो महीने पूर्व अभियुक्त कजमफर तथा उसके बहनोई इमरान पुत्र कम्बर अली ने मिलकर स्टेट बैंक से एक व्यक्ति का पीछा कर बाजार में भीड़ का फायदा उठाकर उसकी पीठ पर बिस्किट का घोल फेंककर उसे बातों में फंसाकर उसकी साइकिल से एक थैला चोरी कर लिया था। उक्त घटना में 50,000 रुपये नगद व कुछ कागजात मिले थे, कागजों को एटा शहर में रोड पर फेंक दिया था तथा पैसो का बंटवारा कर लिया था इस घटना में अभियुक्त कजमफर के हिस्से में 25000 रुपये आये थे, आज उससे जो 76050 रुपये बरामद हुए हैं उनमें से 20000 रुपये इसी घटना के है, शेष 5000 रुपये शौक मौज में खर्च हो गये।

8. अभियुक्त कजमफर ने आज से करीब 10 दिन पूर्व जीटी रोड से अपने पिता मोसिन नकवी, अपने भाई आरिफ, तथा अपने बहनोई इमरान के साथ मिलकर एक बुजुर्ग महिला को बातों में फंसाकर धोखाधड़ी कर पहनी हुई सोने की चूडियां तथा एक अंगूठी उतरवाकर उनके स्थान पर आर्टीफिशियल गहने रखकर बदल दिए थे। घटना करने के बाद सोने की चूडियाॅ अभियुक्त कजमफर ने अपनी माँ को दे दीं थीं जिसे वो जावेद सुनार की दुकान पर बेच आई थी। आज अभियुक्ता हजरा से जो रुपये मिले हैं वह चूडी बेचने से प्राप्त रुपये हैं तथा जो अंगूठी जिसमें लाल रंग का पत्थर लगा है उसी घटना से मिली हुई थी जिसे आज जावेद को बेची थी।

9. जावेद सुनार ने आज उन्हें 10,000 रुपये भी दिये थे जो हजरा ने चूडी बेची थीं उसके शेष रह गये थे आज बरामद 76,050 रुपये में से 10,000 रुपये जावेद द्वारा दिये गये हैं।

10. अभियुक्ता मासूमा व सैय्यदा ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले उन दोनों ने मिलकर स्टेट बैंक से एक व्यक्ति के बैग से 50 हजार रुपये चोरी किये थे, जिन्हें आपस में बराबर बराबर बांट लिया था आज जो रुपये उनसे बरामद हुए हैं वह इसी घटना के रुपये हैं शेष रुपये खाने पीने, शौक मौज में खर्च हो गये।

11. अभियुक्त कजमफर से बरामद दो पैनकार्ड जिनपर नाम कजमफर अली इरानी तथा कजमफर नकवी तथा पैन नम्बर अलग-अलग अंकित है के सम्बन्ध में अभियुक्त कजमफर ने बताया कि लोगों को धोखा देने व अपनी पहचान छिपाने की नीयत से कूटरचित कागजात को आधार बनाकर अलग अलग नम्बर से दो पैन कार्ड बनवा लिये थे। 

12. अभियुक्त जावेद सुनार उपरोक्त द्वारा बताया गया कि शहीद नगर आगरा में उसकी ज्वैलर्स की दुकान है जिसे वह तथा उसका पिता मंजूर खा मिलकर चलाते हैं। यह लोग शहीद नगर के ही रहने वाले हैं जिन्हें वह पूर्व से जानता पहचानता था। ये लोग आस-पास के जनपदों में ठगी, चोरी करके जेवरात लाते थे और उन्हें उसकी दुकान पर आकर बेच देते थे। वह तथा उसका पिता इनके बताये अनुसार सामान लेने व पैसे देने बुलाए स्थान पर भी चले जाते थे। आज भी वह इनके बुलाए अनुसार एटा आया था, यह लोग उसे ठगी का सामान बेच रहे थे कि तभी पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

13. अभियुक्तगण द्वारा इकबाल की गयी घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो थाना कोतवाली नगर पर जनसेवा केन्द्र की घटना के सम्बन्ध में मुअसं- 110/2024 धारा 380 भादवि , ऑटो में सवारी से जेवरात चोरी करने के सम्बन्ध में मुअसं- 143/2024 धारा 420, 379 भादवि, बिस्किट का घोल फेंकंकर साइकिल से थैला चोरी करने के सम्बन्ध में मुअसं- 155/2024 धारा 420, 379 भादवि, बैंक से महिलाओं द्वारा 50000 हजार रुपये चोरी करने के सम्बन्ध में 169/2024 धारा 379 भादवि व जीटी रोड पर बुजुर्ग महिला से सोने की चूडियां व अंगूठी ठगी करने के सम्बन्ध में मुअसं- 227/2024 धारा 420, 379 भादवि पंजीकृत है।

 गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता -

1. कजमफर नकवी पुत्र मोसिन नकवी निवासी जन्नत नगर, क्रास ईरानी कालोनी, धारवाड़, कर्नाटक हाल निवासी शहीद नगर थाना सदर बाजार जनपद आगरा (उम्र करीब 25 वर्ष)

2. जावेद सुनार पुत्र मंजूर खाँ निवासी शहीद नगर थाना सदर बाजार, आगरा (उम्र करीब 28 वर्ष)

3. हजरा नकवी पत्नी मोसिन नकवी निवासी जन्नत नगर, क्रास ईरानी कालोनी, धारवाड़, कर्नाटक हाल निवासी शहीद नगर थाना सदर बाजार जनपद आगरा (उम्र करीब 50 वर्ष) 

4. मासूमा पत्नी आरिफ निवासी जन्नत नगर, क्रास ईरानी कालोनी, धारवाड़, कर्नाटक हाल निवासी शहीद नगर थाना सदर बाजार जनपद आगरा (उम्र करीब 24 वर्ष)

5. सैय्यदा पत्नी इमरान निवासी जन्नत नगर, क्रास ईरानी कालोनी, धारवाड कर्नाटक हाल निवासी शहीद नगर थाना सदर बाजार जनपद आगरा (उम्र करीब 25 वर्ष)

 प्रकाश में आए अभियुक्तगण का नाम पता -

1. मोसिन नकवी पुत्र अजीम निवासी जन्नत नगर, क्रास ईरानी कालोनी, धारवाड़, कर्नाटक हाल निवासी शहीद नगर थाना सदर बाजार जनपद आगरा (उम्र करीब 52 वर्ष)

2. आरिफ नकवी पुत्र मोसिन नकवी निवासी जन्नत नगर, क्रास ईरानी कालोनी, धारवाड़, कर्नाटक हाल निवासी शहीद नगर थाना सदर बाजार जनपद आगरा (उम्र करीब 28 वर्ष)

3. इमरान पुत्र कम्बर अली निवासी जन्नत नगर, क्रास ईरानी कालोनी, धारवाड़, कर्नाटक हाल निवासी शहीद नगर थाना सदर बाजार जनपद आगरा (उम्र करीब 26 वर्ष)

 बरामदगी -

1. 1,36,050 रुपये नगद

2. 02 अंगूठी, 02 कुन्डल, 01 पैन्डल (कीमत करीब 02 लाख रुपये)

3. 02 इलैक्ट्रोनिक्स काटें

4. 02 फर्जी पैन कार्ड

 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -

1. प्रभारी निरीक्षक अरुण पवार थाना कोतवाली नगर 

2. उ0नि0 अश्वनी कुमार

3. उ0नि0 विपिन कुमार

4. प्रशिक्षु उ०नि० राजीव पवार

5. का0 सतेन्द्र कुमार

6. का0 जयवीर सिंह

7. का0 कृष्ण गोपाल

8. का0 राहुल लौर

9. का0 अकुर मलिक

10. म0का0 हेमलता

11. म0का0 नीलम मावी

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु नकद 25000 रुपए के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow