आयोजित समर कैंप में छात्रों ने प्रस्तुत किए विविधि कार्यक्रम

Jun 3, 2024 - 20:26
 0  10
आयोजित समर कैंप में छात्रों ने प्रस्तुत किए विविधि कार्यक्रम
Follow:

आयोजित समर कैंप में छात्रों ने प्रस्तुत किए विविधि कार्यक्रम

अतिथियों को सम्मानित कर प्रतिभागी छात्रों का किया उत्साह वर्धन

कायमगंज / फर्रुखाबाद। नगर के सीपी विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित समर कैंप अवसर पर छात्रों ने मनोहरी ढंग से विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी मेधा का परिचय दिया । समापन अवसर पर प्रतिभागी छात्रों को साथ ही विशेष रूप से विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया ।

समर कैंप समापन पर पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, एनएकेपी डिग्री कालेज की प्राचार्य शशी किरन सिंह, डायरेक्टर मिथलेश अग्रवाल, प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित किया । प्रधानाचार्य आरके बाजपेई ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हे शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

बच्चो ने योग पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए । उप प्रधानाचार्य दीपक कुमार जेना ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने घर मोरे आए परदेसिया गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। वही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर समर कैंप के बारे में विस्तार से बताया गया। अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साह बर्धन किया और बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की। बच्चों को अतिथियों की ओर से पुरुस्कृत किया गया।

 इस अवतर पर पवन गुप्ता, महेश गुप्व्ता, मनोज कौशल, अशोक अग्रवाल, आसिफ मंसूरी संजय बसल, अमरदीप दीक्षित, निशांत गुप्ता, प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी, डा. मनोज तिवारी, एसके बाजपेई, हरीश पचैरी, पंकज शुक्ला, जूनियर विंग इचार्ज नीलम त्रिवेदी, रचना पुरवार, संजीव दीक्षित स्नेह कांत बाजपेई आदि संभ्रांत जन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow