मिट्टी खनन को लेकर के पनपा विवाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष
मिट्टी खनन को लेकर के पनपा विवाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष
मोहित यादव लव
एटा। थाना जसरथपुर के ग्राम बढापुर में खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई,नौवत यहाॅं तक आई कि गोली भी चली।जिसमें एक पक्ष के दो व्यक्ति घायल हो गये जिन्हे अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया। घटना शनिवार सुबह आठ बजे की है।
समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई थी। घटना से प्रतीत होता है कि खनन करने वाले पुलिस व प्रशासन की सांठगाठ से न जाने यह कब से काम कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बढ़ापुर में दो पक्ष अपनी जेसीबी से आये दिन खनन करते है। रेटों को लेकर रहती है कंपटीशन कि आखिर हमने इतने पैसे बताये और तुमने कम पैसों में क्यों कर दिया। यह भावना शनिवार को विस्फोट के रूप में उभरी जिसकी परिणित गोली बारी में बदल गई।
गोली चलने से विजय उम्र 24 वर्ष व रनदीप उम्र 27 वर्ष पुत्रगण उदयपाल निवासी बढ़ापुर घायल हो गये। जिन्हें अलीगंज सीएचसी के माध्यम से हायर सेन्टर रेफर किया गया। दूसरे पक्ष से विश्वनाथ,विपिन (जेसीबी चालक) राजकुमार,आयेन्द्र हैं। जिनकी समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। क्षेत्राधिकारी सुधांशू शेखर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।