आजमगढ़ के सगड़ी में लगा संपूर्ण समाधान दिवस, 156 शिकायतों में तीन का हुआ निस्तारण

आजमगढ़ के सगड़ी में लगा संपूर्ण समाधान दिवस, 156 शिकायतों में तीन का हुआ निस्तारण

Aug 5, 2023 - 20:15
 0  31
आजमगढ़ के सगड़ी में लगा संपूर्ण समाधान दिवस, 156 शिकायतों में तीन का हुआ निस्तारण
Follow:

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य की अध्यक्षता में जिले की सगड़ी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम विशाल भारद्वाज ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। जिले में एक दिन पूर्व दौरे पर आए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद से भी जिले में पदाधिकारियों ने राजस्व मामले में लापरवाही की शिकायत की थी।

जिले की सगड़ी तहसील में आयोजित इस संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 156 मामले सामने आए। इन मामलों में से तीन का निस्तारण किया गया जबकि शेष्ज्ञ 153 मामलों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 92, पुलिस के 24, विकास के चार, विद्युत के चार अन्य के 32 मामले शामिल हैं। डीएम ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें।

जियाउल हक की रिपोर्ट 

Ziyaul Haq Ziyaul Haq द्वारा प्रकाशित की गई खबर/लेख के लिए लेखक ही पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इससे Surag Bureau का कोई संबंध नही है।