UP News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, लूट की धनराशि, अवैध शस्त्र व बाइक बरामद

UP News : आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, लूट की धनराशि, अवैध शस्त्र व बाइक बरामद

Jul 16, 2023 - 19:52
 0  25

आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर चन्द्रजीत उर्फ पत्तर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लूट का 45200 रुपया, तमंचा, बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है।

 चन्द्रजीत यादव मेंहनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और आरोपी पर 18 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। मेंहनगर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट की घटना में शामिल बदमाश बाइक से कहीं जाने वाला है।

 पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू की। इसी बीच एक बाइक आती दिखी। पुलिस रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया। घायल बदमाश की पहचान चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर के रूप में हुई है।

आपको बताते चलें कि 3 जुलाई को रोडवेज बस स्टैंड के V-मार्ट के पास रेडियन्ट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी के साथ 7.11 लाख की लूट हुई थी। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। 17 मार्च को मेंहनगर थाना क्षेत्र में डीहा के पास पुलिस ने मुठभेड़ में माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर झीनक उर्फ सत्यनारायण को गिरफ्तार किया। जबकि माफिया के शूटर का सहयोगी चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर सिंह मौके से फरार हो गया था।

 यह आरोपी गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर हत्या, लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। पीड़ित प्रमोद कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि रेडियेन्ट कैश मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड गोरखपुर में कलेक्शन का काम करता है।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब पीड़ित पैसा बैंक में जमा करने जा रहा था तो 3 व्यक्तियों ने बंदूक सटाकर पैसे से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। मामले का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया था।

जियाउल हक की रिपोर्ट