SSP. ASP के निर्देशन में अवागढ़ पुलिस ने 4 अंतर्जनपदीय शातिर 19 हजार रुपयों सहित गिरफ्तार

May 27, 2024 - 18:07
 0  11
SSP. ASP के निर्देशन में अवागढ़ पुलिस ने 4 अंतर्जनपदीय शातिर 19 हजार रुपयों सहित गिरफ्तार
Follow:

एटा। थाना अवागढ पुलिस को मिली सफलता, थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा चोरी तथा धोखाधड़ी के मामले में प्रकाश में आए 04 अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। 19,000 रूपये तथा अन्य परिपत्र बरामद।

जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धन्नजय सिह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा थाना अवागढ़ पर पंजीकृत मु0अ0स0 59/24 धारा 379 भादवि तथा मु0अ0स0 43/24 धारा 419.420.406.120बी भादवि में प्रकाश में आए 04 अभियुक्तों को 19,000 रूपए व एक बैग, जिसमे आधार कार्ड व पैन कार्ड सहित गिरफ्तार किया गया है।

 गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभि0गण का नाम पताः- 1. सोनू 2. विल्ला 3. लालू पुत्रगण पप्पू निवासी निवासी नैनारा जाट सैवला थाना सदर आगरा। 4. तोता पुत्र वीरपाल निवासी मई खदौली थाना खदौली जनपद आगरा।