रसोई घर में रखे सिलेंडर में लगी आग – हादसा टला
रसोई घर में रखे सिलेंडर में लगी आग – हादसा टला
- रसोई घर में रखे सिलेंडर में लगी आग – हादसा टला
- चीख पुकार सुन पड़ोसियों ने गीले कपड़े से आग को बुझाकर सिलेंडर दबाया मिट्टी में
कायमगंज / फर्रुखाबाद नगर के पडोस में बसे गांव /मोहल्ला दत्तूनगला निवासी सूरजपाल की पत्नी सरोज रसोई घर में रखे गैस सिलेंडर से भोजन बनाने के लिए पहुंची थीं । जैसे ही उन्होंने गैस जलाई ही थी कि अचानक सिलेंडर में आग लग गई। यह देख घबराई महिला की चीख -पुकार करने लगी । महिला की चीख पुकार सुनकर उन्हीं के मकान में किराए पर रह रहे केपी सिंह तथा उनके परिवार के अन्य सदस्य दौड़कर मौके पर पहुंच गए ।उन्होंने हिम्मत और तरकीब से काम लेते हुए एक बड़े से कपड़े को गीला करके सिलेंडर के ऊपर डाल कर आग को बुझाया और रसोई घर से सरोज को बाहर निकाल लिया । इसी बीच मोहल्ले के और कुछ लोग वहां पहुंचे ।
लोगों ने बड़ी फुर्ती के साथ सिलेंडर को घर से बाहर निकाल कर गड्डे में डाल दिया और उसके ऊपर से मिट्टी उड़ेल कर दबा दिया । तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली । यदि कहीं सिलेंडर विस्फोट कर जाता तो कुछ भी अनहोनी घटना हो सकती थी । लेकिन संयोग से – वहीं किरायेदार तथा पडोसी लोगों के प्रयास से अनहोनी टल गई ।