भीषण गर्मी को देखते हुए समिति द्वारा घर घर जाकर किया गया मटके का वितरण

भीषण गर्मी को देखते हुए समिति द्वारा घर घर जाकर किया गया मटके का वितरण

May 15, 2024 - 23:13
 0  28
भीषण गर्मी को देखते हुए समिति द्वारा घर घर जाकर किया गया मटके का वितरण
Follow:

आजमगढ़। संत तपस्वी जल संरक्षण एवं जन जागरूकता समिति के द्वारा के एक अनोखी पहल की गई और घर घर जाकर भीषण गर्मी को देखते हुए पानी का मटका रखा गया ताकि भीषण गर्मी में लोग अपनी प्यास को मटके का ठंडा पानी पीकर बुझा सके इसी क्रम में समिति के सौजन्य से संस्था के संस्थापक डॉ जे आर प्रजापति के नेतृत्व में संस्था की टीम के द्वारा भीषण गर्मी की मार झेल रहे बरदह क्षेत्र के वीर विरसा मुंडा मानव संसाधन केंद्र तृतीय पर लोगों को शीतल जल हेतु आज घर घर जाकर मटका वितरित किया गया । इस मटके को पाकर लोगों में प्रसन्नता का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने संस्था द्वारा कृत इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा की।

संस्था के संस्थापक डॉ जे आर प्रजापति ने बताया कि आज हम गरीब और जरूरतमंद लोगों की मांग पर भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए मटके को घर घर जाकर वितरित किए है । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ जे आर प्रजापति,अध्यक्ष विनय कुमार राय,उपाध्यक्ष सुशील कुमार राय, राष्ट्रीय महासचिव जियाउल हक समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ziyaul Haq Ziyaul Haq द्वारा प्रकाशित की गई खबर/लेख के लिए लेखक ही पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इससे Surag Bureau का कोई संबंध नही है।