Kasganj news पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन दृष्टि के सफल बनाने के लिए की व्यापारियों से वार्तालाप।

Aug 4, 2023 - 19:01
Aug 4, 2023 - 19:11
 0  18
Kasganj news पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन दृष्टि के सफल बनाने के लिए की व्यापारियों से वार्तालाप।
Follow:

पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा शासन व उच्चाधिकारियों की मंशा व निर्देश के क्रम में ऑपरेशन दृष्टि को सफल बनाने के उद्देश्य से थाना कासगंज क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त कर दुकानदारों /व्यवसाइयों को भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा शासन व उच्चधिकारियों की मंशा व निर्देश के क्रम में थाना कासगंज क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त कर ऑपरेशन दृष्टि को सफल बनाने के उद्देश्य से दुकानदारों व्यवसाईयों से वार्तालाप किया गया तथा सीसीटीवी कैमरे के महत्व के बारे बताया गया व लगाने के लिए प्रेरित किया गया जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति और सुदृढ़ की जा सके । इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अराजकता व अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस सतर्क दृष्टि बनाए हुए है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो