किसी भी सफाई कर्मी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - नरेश चंद्र प्रेमी

May 11, 2024 - 07:49
 0  20
किसी भी सफाई कर्मी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - नरेश चंद्र प्रेमी
Follow:

किसी भी सफाई कर्मी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - नरेश चंद्र प्रेमी

फर्रुखाबाद । वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्रमिक नेता पूर्व प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा मैनपुरी से नरेश चंद्र प्रेमी ने लोक सभा फर्रुखाबाद में पहुंच कर अपने सजातीय बंधुओ से आगामी 13 मई को होने वाले चौथे चरण के चुनाव में भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की ।

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के शासन में ही हमारे समाज का उत्थान है अगर 400 के पार का नारा हम लोगों को कामयाब करना है। उसके लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को देखकर अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें उन्होंने कायमगंज विधानसभा 192 में पहुंचकर लोगों की रूबरू हुए ।

जहां समाज के लोगों ने बताया कि नगर पालिका परिषद कायमगंज में बने पिंक व अन्य शौचायलयों में देखरेख के लिए तैनात किए गए सफाई कर्मियों को मात्र ढाई हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जा रहा है जबकि शासन के द्वारा साढ़े बारह हजार रुपए प्रति माह मानदेय सफाई कर्मियों को मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि नगर पालिका के द्वारा सर्वाधिक शोषण उनके समाज के लोगों का किया जा रहा है ।

ठेके पर सफाई कर्मियों को निश्चित मानदेय को भी पूरा नहीं दिया जाता है। प्रदेश महामंत्री ने अपने समाज के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप सभी समस्याओ का शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा। किसी भी सफाई कर्मी का हक नही मारा जाएगा।