एटा कोतवाली के दरोगाओं के खिलाफ कोतवाली में ही मुकदमा दर्ज करने का आदेश
एटा से इस वक़्त की बड़ी खबर..... पुलिस कर्मियों पर मुक़ददमा दर्ज करने का आदेश।
एटा 3 मई पुलिस भर्ती परीक्षा मामले में गिरफ्तार किये गए कोचिंग संचालक ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा कोर्ट के आदेशन में होगी 9 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज, कोचिंग संचालक ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में पुलिस पर कस्टडी के दौरान धमकाने और पीटने का लगा आरोप कस्टडी के दौरान पुलिस द्वारा एनकाउंटर करने की धमकी देने का भी लगा है ।
आरोप,कोतवाली नगर पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा वाले दिन कोचिंग संचालक सहित 15 लोगों को किया था अरेस्ट, पुलिस ने पकडे गए सभी आरोपियों से इण्टर की 32-32 मार्कशीट,30 मूल निवास,29 जाति प्रमाणपत्र और 23 प्रवेश पत्र किये थे बरामद सीजेएम कामायनी दुबे ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोतवाली प्रभारी नगर को मुक़ददमा दर्ज करने के दिए आदेश।
SSI जयवीर सिंह, SI अभिषेक सिंह, SI सत्यबिहारी सारस्वत, आरक्षी दानिश, मनीष, राम अवतार और कोतवाली नगर की क्राइम टीम के आरक्षी जयवीर सिंह, राहुल कौर और कृष्ण गोपाल के खिलाफ मुक़ददमा दर्ज करने के कोर्ट ने दिए आदेश एटा कोतवाली नगर का है पूरा मामला।