बीजेपी की हर बात झूठी निकली, किसानों को ठगा गया - अखिलेश यादव

Apr 30, 2024 - 08:02
 0  13
बीजेपी की हर बात झूठी निकली, किसानों को ठगा गया -  अखिलेश यादव
Follow:

उत्तर प्रदेश के एटा से बड़ी अपडेट एटा-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज पहुंचे एटा लोकसभा की चुनावी सभा करने। एटा के रामलीला मैदान में हेलीकॉप्टर से एटा में पहुंचे अखिलेश यादव चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित।

ये चुनाव आने वाली पीढ़ी के लिए चुनाव है एक तरफ संविधान को खत्म करना चाहते हैं। दूसरी तरफ संविधान को बचाने वाले लोग हैं। बीजेपी की हर बात झूठी निकली किसान की आय दोगुनी नहीं हुई कौन किसान खुशहाल है। बताओ ,,अखलेश सरकार फसल की कीमत नहीं दे पा रही महंगाई बढ़ाकर किसान को परेशान किया। सरकार ने फसल की लागत बढ़ा दी बीजेपी ने किसान आंदोलन को रोका था।

एक हजार के लगभग किसान शहीद हुए थे 10 साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की। ये लोग विश्वगुरू बनने का दावा करते हैं। युवा नौकरी नहीं पा रहे, पेपर लीक कराया जा रहा। जितनी परीक्षा हुई, हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ। ये पहली सरकार है जिसका लीकेज नहीं रुक रहा बीजेपी वालों को नींद नहीं आ रही है - अखिलेश यादव बीजेपी पुलिस वालों की नौकरी 3 साल कर देगी।

बीजेपी आर एस एस आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं। अब वोट की चिंता हुई तो अपने बयान से पलट गए। बीजेपी की बैंड-बाजे के साथ विदाई करेंगे। चुनावी बॉन्ड के नाम पर देशभर में वसूली हुई वैक्सीन वाली कंपनी से भी चंदा वसूल लिया । बीजेपी ने डराया-धमकाया और पैसा वसूल लिया । पहले चरण से हवा चली, BJP साफ होती जा रही।

बिजली का एक भी कारखाना बीजेपी नहीं लगा पाई। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा लोकसभा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में किया जनसभा को संबोधित। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ आए एटा से एमएलसी का चुनाव लड़े उदयवीर सिंह ठाकरे भी रहे मंच पर।