इंडिया एलाइंस के बेहतर प्रदर्शन का रुख दे रहा परिवर्तन का संकेत = सलमान खुर्शीद

Apr 29, 2024 - 20:52
 0  27
इंडिया एलाइंस के बेहतर प्रदर्शन का रुख दे रहा परिवर्तन का संकेत = सलमान खुर्शीद
Follow:

इंडिया एलाइंस के बेहतर प्रदर्शन का रुख दे रहा परिवर्तन का संकेत = सलमान खुर्शीद

 -गठबंधन का प्रधान चेहरा भी आसानी से आपसी बात चीत द्वारा हो जाएगा तय

कायमगंज / फर्रूखाबाद । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री पार्टी द्वारा स्टार प्रचारक घोषित सलमान खुर्शीद ने कहा कि इंडिया एलाइंस के बेहतर प्रदर्शन का रुख परिवर्तन का संकेत दे रहा है । गठबंधन का प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरा कौन होगा । इस पर उन्होंने कहा कि यह कोई मुश्किल काम नहीं है । तस्वीर क्लियर है । गठबंधन के लोग आपस में बातचीत करके आसानी से सब कुछ तय कर लेंगे – कोई दिक्कत आने वाली नहीं ।

वे आज अपने गृह निवास ग्राम पितौरा स्थित अपने नाना पूर्व राष्ट्रपति डा. जाकिर हुसैन महल के परिसर में आयोजित पत्रकार वार्तां में यूपी में कांग्रेस व गठबंधन की सीटों के सवाल पर उत्तर दे रहे थे । उन्होंने कहा कि वह अभी नहीं कह सकते हैं कि गठबंधन कितनी सीटें लाएगा। उन्होंने कहा पिछले 20 दिन से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार से लोग उनसे मिलने आ रहे है। वह भी कह रहे है अब हवा का रुख बदल गया है।

जो लोग बीजेपी के लिए कह रहे थे। वो अब बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं बता रहे है। उन्होंने कहा कांग्रेस की स्थिति पहले से और अच्छी हुई है। उन्हें लगता है इंडिया एलाइंस का अच्छा प्रदर्शन होगा। महाराष्ट्र, हरियाणा पंजाब, मध्यप्रदेश, असम हर जगह अच्छे प्रदर्शन की सूचना मिल रही है । उत्तर प्रदेश में भी दो चरण के चुनाव में उनके पास जो जानकारी आई है। उसमें पहले फेस में इंडिया एलाइंस ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

 वहीं दूसरे चरण में भी मतदाताओं का रुक्षान इन्डिया गठवन्धन की ओर ही रहने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं हैं । उन्होंने फिर पूछे गए प्रश्न पर कहा कि यूपी से प्रधानमंत्री बनने का रास्ता जाता है। इस पर वह आगे बोले कभी -कभी यह भी होता है रास्ते में बाईपास होकर भी चले जाते हैं। हो सकता है बाईपास मिल जाए। इसलिए बाईपास पकड़ लेंगे और भीड़ भाड़ से बच जाएंगे और जल्दी भी पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम आएगे तो हमारे सारे गठबंधन के साथी बैठकर यह तय करेंगे कि किसको प्रधानमंत्री बनाया जाए।

प्रधानमंत्री का चेहरा हमारे दिल में बहुत क्लीयर है । राजनैतिक गठबंधन का एक धर्म है। उसी के अनुसार गठबंधन धर्म निवाहते हुए आसानी के साथ आपसी सहमति द्वारा तय हो जायेगा कि प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी किसे दी जाए । यह कोई मुश्किल नहीं है । साथ ही उन्होंने कहा कि जनता तय कर रही है गठबंधन का ही प्रधानमंत्री होगा ।

और हम गठबंधन वाले तय कर लेगें जन भावना के अनुसार कि गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा । वार्ता अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद, अनिल मिश्रा, आफताब खां, शकुंतला देवी, उजैर खां, आरिफ परवेज, अकील लाला, सावेज उर्फ मंत्री आदि लोग स्थानीय लोग तथा कांग्रेस जन उपस्थित रहे।