सांसद मुकेश राजपूत ने किया नामाकंन,आगरा व गंगा एक्सप्रेस -वे को लिंक करने की कही बात!

Apr 24, 2024 - 19:26
 0  17
सांसद मुकेश राजपूत ने किया नामाकंन,आगरा व गंगा एक्सप्रेस -वे को लिंक करने की कही बात!
Follow:

सांसद मुकेश राजपूत ने किया नामाकंन,आगरा व गंगा एक्सप्रेस -वे को लिंक करने की कही बात!

फर्रुखाबाद। आगामी 13 मई को फर्रुखाबाद में होने वाले चुनाव के लिए आज फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत ने कलेक्ट्रेट में जिलाध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों के साथ 19 बिन्दुओं के मेनिफेस्टों के साथ नांमाकंन किया। आपको बतादें कि आज फर्रुखाबाद में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का कार्यक्रम लगा हुआ था।

इसी बीच सांसद मुकेश राजपूत ने नामाकंन करने के लिए जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता व सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर,अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य व कायमगंज विधायक सुरभि गंगवार फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे। जहां उन्होनें जिलाध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 19 बिन्दुओं के मेनिफेस्टों के साथ नांमाकंन किया।

जिसके बाद सांसद कलेक्ट्रेट के बाहर आये। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि जिले के विकास को लेकर मेरे मेनिफेस्टो में 19 बिंदु शामिल हैं। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए आगरा एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे तक लिंक एक्सप्रेस-वे निकाला जाएगा। लिंक एक्सप्रेसवे नीमकरोरी धाम व संकिसा तीर्थ स्थल के बीच से निकाला जाएगा। ताकि आने वाले पर्यटकों को दोनों जगह पहुंचने में आसानी होगी।

उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि फर्रुखाबाद विकास प्राधिकरण बने और फर्रुखाबाद महानगर पालिका बने। साथ ही उन्होंने आने वाले समय में फर्रुखाबाद जनपद का नाम पंचाल नगर होने की बात कही। विकास के नए आयाम खुलेंगे। आने वाले 5 वर्षों में विकास के नए आयाम खुलेंगे। भू माफिया के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा की वोट सबसे मांगा जाता है। माफियाओं के खिलाफ सरकार कार्यवाही कर रही है और माफिया जेल में हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow