Crime News : पुलिस स्टेशन के पास 3000 के लिए की सरेआम हत्या, 15 से 20 बार घोपा खंजर

Crime News : 3000 के लिए पुलिस स्टेशन के पास बीच बाजार लोगों के भीड़ के सामने युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया

Aug 3, 2023 - 08:10
Aug 3, 2023 - 08:16
 0  310
Crime News : पुलिस स्टेशन के पास 3000 के लिए की सरेआम हत्या, 15 से 20 बार घोपा खंजर
Follow:

Crime News : चाकूबाजी की एक और दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां पर तीन हजार रुपए ( ₹3000)  के लिए बीच बाजार लोगों के भीड़ के सामने युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया।

पीड़ित पर आरोपी युवक ताबड़तोड़ 15-20 बार बड़े चाकू से वार करता रहा और पास ही मौजूद लोग उसे देखते रहे। थोड़ी देर बाद कुछ लोग दौड़कर आए और आरोपी को रोका और उसके हाथ से चाकू छुड़ाया।

 रोंगटे खड़े करने वाली वारदात का वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, दिल्ली के तिगरी थाने में बुधवार सुबह चाकूबाजी की घटना हुई. पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी कि युवक को चाकू मारे गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल 21 साल के युसुफ अली को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उसकी मौत हो गई. पीड़ित पिता साहिद अली ने पुलिस को बताया था कि तीन-चार दिन पहले उनके बेटे युसुफ ने शाहरुख नाम के युवक से 3 हजार रुपए उधार लिए थे।

अब शाहरुख उधार दी गई रकम वापस मांग रहा था. तीन-चार दिन पहले शाहरुख ने बेटे को धमकी भी दी थी. पिता साहिद ने पुलिस को बताया कि बधुवार सुबह शाहरुख ने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया. और उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, शाहरुख ने युसुफ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. युसुफ के पिता साहिद की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

घटना का वीडियो आया सामने वहीं, इस चाकूबाजी की घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि तिगरी थाना इलाके में एक दुकान के बाहर खून से लथपथ युसुफ सड़क पर पड़ा हुआ है और आरोपी शाहरुख उस पर ताबड़तोड़ बड़े से चाकू से हमला कर रहा है. आस-पास खड़े लोग शाहरुख को रोकने का प्रयास करते हैं लेकिन वह रुकता नहीं है. इधर, जमीन पर पड़ा हुआ युसुफ जैसे-तैसे हिम्मत जुटा कर शाहरुख के वार से खुद को बचाने की कोशिश करता है. मगर, वह असफल रहता है. जैसे ही मौका मिलता है आस-पास खड़े लोग डंडा लेकर शाहरुख की ओर दौड़ते हैं और उसका हाथ पकड़ लेते हैं. एक व्यक्ति अपने हाथ में डंडा लेकर आता है और जिस हाथ में शाहरुख चाकू पकड़ा हुआ होता है उस पर जोर से डंडा मारता है. आरोपी के हाथ से चाकू छूट जाता है फिर डंडे से वह शख्स चाकू को शाहरुख से दूर कर देता है. इसके बाद भीड़ शाहरुख को जमकर पीटती है।

आरोपी का भी चल रहा इलाज

 पुलिस के मुताबिक, भीड़ द्वारा पीटे जाने के कारण शाहरुख की भी हालत खराब हो गई है. उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.