सरकारी स्कूल की टीचर ने छात्राओं से दवबाये पैर, घरवालों को दिए तानें

Jul 19, 2023 - 10:49
 0  361
सरकारी स्कूल की टीचर ने छात्राओं से दवबाये पैर, घरवालों को दिए तानें
Follow:

Government School News: बिहार में एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है।

 इस बार सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने सरकार की किरकिरि करवाई है। दरअसल सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला शिक्षक छात्राओं से पैर दबवा रही थी और वह स्कूल में ही सो गई।

पैर दबवाने के मामले जब छात्रा की मां ने स्कूल में कॉल किया तो टीचर ने बच्चे की मां को ही नसीहत दे डाली, कहा इसमे हर्ज़ हू क्या है और तंज़ भरे लहजे में कहा कि छोटी हो जाएगी क्या? छात्रा ने महिला टीचर का विरोध किया तो शिक्षिका ने देख लेने की भी धमकी दी। मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो बथुआ बरैया टोल प्राथमिक विद्यालय (सरायरंजन प्रखंड) का है।

22 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक महिला टीचर कुर्सी पर बैठी है, वहीं दूसरी शिक्षिका बिस्तर लगाकर लेटी है। इतना ही नहीं 3 बच्चियों से खिदमत करवाते हुए पैर भी दबवा रही हैं। वीडियो में दिख रही शिक्षिका सुनीला देवी प्राथमिक विद्यालय में ही पढ़ाती हैं।

 वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि तबीयत बिगड़ गई थी, उस दिन के बारे में कुछ पता ही नहीं। स्थानीय लोगों ने महिला टीचर पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अक्सर बच्चों से पैर दबवाती है। विरोध करने पर देख लेने की धमकी भी देती है। वहीं इस वायरल वीडियो पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय सवाल करने पर उन्होंने कहा कि वायरल हो रहा वीडियो संज्ञान में आया है।मामले की जांच के बाद दोषी पर नियामानुसार कार्रवाई की जाएगी।