बलरामपुर में अग्निकांड से बचाव के लिए लोगो को किया गया जागरूक
बलरामपुर में अग्निकांड से बचाव के लिए लोगो को किया गया जागरूक
जनपद बलरामपुर में अग्निकांड की घटनाएं लगातार हो रही है। बीते दो दिनों में डेढ़ दर्जन मकान एवं सैकड़ो बीघे गेहूं अग्निकांड की भेंट चढ़ गए हैं। आज शनिवार को भी थाना क्षेत्र हरैया के चौधरीडीह में दोपहर में अचानक लगी आग से लगभग आधा दर्जन घरो का सामान जलकर खाक हो गया हैं।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लोगों को अग्निकांड से बचने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है । हरैया के बिलोहवा में तीन दिन पूर्व हुए अग्निकांड की घटना में 4 वर्ष की बच्ची की भी जलकर मौत हो गई थी जहां जिला अधिकारी अरविंद सिंह ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी वहीं ग्रामीणों को भी अग्निकांड के प्रति जागरूक रहने का संकल्प दिलाया।