अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में एन डी ए के तंवर और इंडिया के कुंवर के बीच कांटे की टक्कर होने के प्रबल आसार

अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में एन डी ए के तंवर और इंडिया के कुंवर के बीच कांटे की टक्कर होने के प्रबल आसार

Apr 18, 2024 - 20:13
 0  20
अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में एन डी ए के  तंवर और इंडिया के कुंवर के बीच कांटे की टक्कर होने के प्रबल आसार
अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में एन डी ए के तंवर और इंडिया के कुंवर के बीच कांटे की टक्कर होने के प्रबल आसार
Follow:

अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में एन डी ए के तंवर और इंडिया के कुंवर के बीच कांटे की टक्कर होने के प्रबल आसार

चुनाव प्रक्रिया आरंभ होने के शुरू में विरोधियों द्वारा सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी के विरोध में उठाए जा रहे विरोधी सुर जैसे जैसे धीमे होते जा रहे है वैसे वैसे दानिश अली की स्थिति मजबूत होती जा रही है

बीएसपी प्रत्याशी पर लोक सभा से बाहरी होने के आरोपों के चलते बसपा सुप्रीमो का मुस्लिम मतदाताओं को बांटने का सपना साकार होता नज़र नही आ रहा इस बार

 अमरोहा (दज प्रभारी) जैसे जैसे लोक सभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे,चुनावी समीकरण भी सामने आ रहे है। हम बात कर रहे है अमरोहा लोक सभा क्षेत्र की जहां इस समय कुल पंद्रह प्रत्याशी मैदान में है। अमरोहा लोक सभा से संसद पहुंचने के लिए लेलायित पंद्रह प्रत्याशियों में भाजपा से कंवर सिंह तंवर(पूर्व भाजपा सांसद) सपा कांग्रेस और आप गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली(निवर्तमान सांसद) बसपा से मुजाहिद हुसैन,सुहैल हैदर,काशिफ हुसैन(बसपा प्रत्याशी के पुत्र)कुंदेश कुमार,कुशाग्र,जीतपाल राना,दानिश,नईमुद्दीन,नरेंद्र सिंह,सुरेश आदि है। अमरोहा लोक सभा क्षेत्र में मतदान की तिथि 26 अप्रैल दिन शुक्रवार निर्धारित है। भाजपा प्रत्याशी कुंवर सिंह तंवर को लोक सभा का सबसे मजबूत प्रयाशी माना जा रहा है जबकि निवर्तमान सांसद और गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली का क्षेत्र में विरोध के चलते कमज़ोर प्रत्याशी रूप में आंका जा रहा है। एक तीसरे प्रत्याशी बीएसपी के मुजाहिद हुसैन है उनकी पार्टी और उसकी सुप्रीमो मायावती पर आरोप है कि वह भाजपा समर्थित है तथा उसे इस चुनाव में भाजपा को लाभ पहुंचाने व मुस्लिम मतदाताओं को बांटने के उद्देश्य से मुस्लिम बाहुल्य संसदीय क्षेत्रों में मुस्लिम प्रत्याशी उतारने का काम कर रही है के चलते अमरोहा लोक सभा से बीएसपी के हाथी की मस्त चाल में इस बार गतिरोध उत्पन्न हो प्रतीत हो रहा है वैसे भी बीएसपी प्रत्याशी लोक सभा क्षेत्र से बाहर के होने के कारण अलग थलग पड़े हुए है। ऐसे में आम मतदाता का रुझान गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली के पक्ष में जाता प्रतीत हो रहा है चुनाव प्रक्रिया के आरंभिक दिनों में निवर्तमान सांसद और गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली को लेकर कुछ अवसर वादियों द्वारा किराय के टट्टुओं को आगे कर इनके माध्यम से अनर्गल आरोपों का सहारा लेकर जो विरोधी सुर उभर वा रहे थे अनवर विराम लगना आरंभ हो गया है जिस के चलते ये कहना गलत न होगा की अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के चुनावी रण में इस बार संघर्ष त्रिकोणीय न होकर केवल इंडिया गठबंधन के पंजे और एन डी ए के फूल के बीच सीधी टक्कर होने की प्रबल संभावना के समीकरण बनते नजर आ रहे है। ये सही है कि आरंभिक दिनों में निवर्तमान सांसद और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली के प्रति उठ रहे विरोधी सुरों के चलते सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी मजबूत स्थिति में नहीं थे परंतु जिस धैर्य और सहनशीलता के साथ विरोधियों द्वारा रचित चक्रव्यूह को भेदते हुए जनता के बीच जाकर अपना पक्ष रखते हुए सांसद कुंवर दानिश अली ने अमरोहा वासियों से देश के संविधान की रक्षा और बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के भविष्य में सरकार आने पर रोजगार की उपलब्धता के अलावा धर्म व जाती से ऊपर उठकर समर्थन मांगा उससे उनके विरोधियों ने भी घुटने टेक्टकर नतमस्तक होते दिखने लगे है। मोजूद हालत को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अमरोहा लोक सभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के दानिश अली एन डी ए गठबाधन के कुंवर सिंह तंवर को चुनावीरण कड़ी टक्कर देने जा रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow