शातिर साइबर ठग चढ़े एटा पुलिस के हत्थे, फ्राड कॉल करके लोगों से खातों में डलवाते थे रुपये

Apr 15, 2024 - 15:18
 0  329
शातिर साइबर ठग चढ़े एटा पुलिस के हत्थे, फ्राड कॉल करके लोगों से खातों में डलवाते  थे रुपये
Follow:

UP:  शातिर साइबर ठग चढ़े एटा पुलिस के हत्थे, भोले भाले लोगों के पास फर्जी सिमकार्ड से कॉल करके परिचित बताकर करते थे फ्राड, अलग-अलग खातों में डलवाते थे रुपये, 03 मोबाइल बरामद, पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम।

 एटा। जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर अमित राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा दिनांक 14.04.24 को मुअसं-03/2024 धारा-420 भादवि व 66 आईटी एक्ट में वांछित चल रहे 3 अभियुक्तों को समय करीब 18.15 बजे नानऊ नहर पुल के पास थाना अकराबाद अलीगढ़ के पास से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियक्तों का नाम व पता- 1. अनीश पुत्र बुन्दु निवासी पिलखना चौराहा थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़। 2. अकरम पुत्र गुलाब खान निवासी कस्बा कौडियागज थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ 3. रियाजुद्दीन पुत्र लाल मौहम्मद निवासी सतरापुर थाना छर्रा जनपद अलीगढ़।

अभियुक्त अकरम का आपराधिक इतिहास- 1. मु0अ0सं0 435/2020 धारा 384, 323, 504, 506 भादंवि थाना अकराबाद जनपद अलीगढ अभियुक्त रियाजुद्दीन का आपराधिक इतिहास- 1. अभियुक्त रियाजुद्दीन मु0अ0सं0 174/2026 धारा 147, 149, 452, 376D, 302 भादवि व 6 लेंगिक बाल अपराध अधिनियम थाना छर्रा जनपद अलीगढ़।

बरामदगीः- 1. एक एंड्राइड मोबाइल 2. दो कीपैड मोबाइल 3. तीन फिनो बैंक खातों में 80000 रुपया फ्रीज मुख्य बिन्दु- 1. अभियुक्तगण द्वारा भोले-भाले लोगों को परिचित बताकर व अन्य भिन्न-भिन्न प्रकार का लालच देकर ठगी करते थे।

 2. लालच देने के उपरान्त उनसे अपने भिन्न भिन्न खातो में रुपये डलवाते थे और एटीएम के जरिये रुपया निकालकर अपने खर्चों में प्रयोग करते है। 3. अभियुक्तगण अपने महंगे शौक मौज पूरे करने के लिए उक्त घटनाओं को अंजाम देते हैं 4. अभियुक्तगण द्वारा अपने तथा अन्य व्यक्तियों के डिटेल प्राप्त कर उनके नाम से बैंकों में खाते आनलाईन/आफलाइन माध्यम से खुलवाकर अपने मोबाइल नम्बरों से लिंक कर देते है।

जिससे खाते की पूरी जानकारी प्राप्त होती रहती है। 5. अभियुक्तगण धोखाधडी से डिटेल प्राप्त कर आनलाईन माध्यम से बैंको में खाते खोलकर कूटरचित तरीके से खातों में अपने मोबाइल नम्बर खातों से लिंक कर संचालन करते है तथा लोगों से धोखाधडी करके प्राप्त धन को बैंको से एटीएम व अन्य माध्यमों से लाभ प्राप्त करते है।

गिरफ्तार करने वाली पलिस टीमः- 1. प्र0नि0 दयानारायण त्रिपाठी थाना साइबर क्राइम जनपद एटा 2. उ0नि0 श्री दीक्षित कुमार 3. हे0का0 राजीव भाटी 4. का0 अजयपाल सिंह 5. का0 अर्जुन सिंह