कासगंज लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शान्तिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल के साथकिया विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च।

Apr 8, 2024 - 20:20
 0  13
कासगंज लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शान्तिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल के साथकिया विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च।
Follow:

दिनांक 08.04.2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शान्तिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना सहावर पुलिस द्वारा केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के साथ थाना सहावर अन्तर्गत ग्राम कस्बा सहावर, गुड़गुड़ी परतापुर, इमलिया, नगला बंजारी, हीरापुर, इतवारपुर, म्यासुर, कनोई,सादिकपुर में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया तथा थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा पीएसी बल के साथ थाना सिढ़पुरा अन्तर्गत ग्राम धनसिंहपुर, थाटी, कस्बा सिढ़पुरा , ताजपुर, तैय्यबपुर, सरावल, निबुआ में फ्लैग मार्च/ एरिया डोमिनेशन किया गया तथा लोगों से वार्ता कर चुनाव के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी एवं सभी आमजन को आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया एवं असामाजित तत्वों के विरूद्ध कड़ी चेतावनी देते हुए आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो