मंदबुद्धि व्यक्ति का पैथोलॉजी पर खींच रहा था खून, विकलांग पिता ने काटा हंगामा

Apr 4, 2024 - 21:50
 0  64
मंदबुद्धि व्यक्ति का पैथोलॉजी पर खींच रहा था खून, विकलांग पिता ने काटा हंगामा
Follow:

मंदबुद्धि व्यक्ति का पैथोलॉजी पर खींच रहा था खून, विकलांग पिता ने काटा हंगामा एटा। शहर के प्रमुख बाजार बांस मंडी में आज गुरुवार को जमकर हंगामा की स्थिति रही।

बजह थी, श्याम नगर निवासी एक मंदबुद्धि व्यक्ति के शरीर से एक यूनिट ब्लड एक पैथोलॉजी पर निकल जाने की। यह व्यक्ति जब अपने घर श्याम नगर पहुंचा तो उसका शर्ट खून से सना हुआ होने के कारण उससे पूछताछ की। पिता हरिशंकर के पूछने पर उसने उन्हें जानकारी दी, कि वह शहर के बांस मंडी स्थित रघुवीर जैन पैथोलॉजी पर गया था, जहां उसका खून लिया गया।

जब उससे पूछताछ की गई तो उसने स्वयं बताया कि वह एक खेल पर समोसे खा रहा था तभी रघुवीर जैन के यहां से एक व्यक्ति जिसका नाम दिनेश था, वह उसे अपने साथ पैथोलॉजी ले गया। जहां ब्लड निकलने के बाद उसको ₹300 दिए गए। जब वह घर पहुंचा तो उसी चक्कर आ रहे थे, संभाल कर खड़ा हुआ नहीं जा रहा था।

मामले की जानकारी विकलांग पिता हरिशंकर ने कोतवाली शहर पुलिस को दी, आनंद फानन में शहर पुलिस संबंधित पैथोलॉजी पर पहुंच गई। मामला पुलिस में जाने के दौरान पिता पुत्र और पैथोलॉजी के अन्य हिसाब सहित सभी लोग फरार हो गए। स्थानीय पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात की है।

बताया जाता है कि वर्ष 2005 में जिलाधिकारी रहे आरती शुक्ला के समय में इस पैथोलॉजी को न सिर्फ खून माफिया के तौर पर सीज किया गया था, बल्कि रघुवीर जैन और उसके दो पुत्रों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत नामित करते हुए जिला कारागार में निरुद्ध भी किया गया। यही नहीं वर्ष 2017 में जनपद में जिलाधिकारी रहे विजय किरन आनंद के समय में 23 बोतल खून के साथ इन पिता पुत्रों पर कार्यवाही की गई और उन्हें जेल जाना पड़ा।

 किंतु इतना सब होने के बाद भी उनका यह धंधा अभी भी निरंतर बना हुआ है। ना प्रशासन का खौफ है ना कानून का कोई इल्म। विकलांग पिता हरिशंकर ने अपने पुत्र जो मंदबुद्धि है उसके शरीर से निकले गए खून को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने पीड़ित से रिपोर्ट दर्ज करने को कहा है। फिलहाल कोतवाली नगर पुलिस और जिला प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करती है यह एक-दो दिन में जनता के समक्ष सामने आ जाएगा।