बाबा जूही शाह दरगाह पर रोजा इफ्तार बाद मांगी सलामती की दुआएं

Apr 1, 2024 - 20:21
 0  108
बाबा जूही शाह दरगाह पर रोजा इफ्तार बाद मांगी सलामती की दुआएं
Follow:

बाबा जूही शाह दरगाह पर रोजा इफ्तार बाद मांगी सलामती की दुआएं

 कायमगंज /फर्रुखाबाद । रमजान महीने में रोजेदार रोजा रखकर इबादत में मशगूल रहते हैं । इस पाक मौके पर बाबा जूही शाह की दरगाह पर रोजा इफ्तार में सलामती की दुआएं रोजेदारों ने मांगी ।

नगर के करीब हमीरपुर लालबाग स्थित बाबा जूही शाह की दरगाह पर रोजा इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदार पहुंचे और मुल्क की सलामती की दुआएं मांगी गई।

इस दौरान सज्जादानशीन मुशीर अहमद कादरी चिश्ती वारसी, हाफिज रिफत हाफिज आजम जमीर अहमद,आमिर हुसैन,अकील खान, जावेद खान ,इशाक अहमद, जेबान, डॉक्टर जरमान, तौहीद अहमद पप्पू गंगवार, अंशुल गंगवार, अंकित बाथम, धनेश गौर, दिनेश वाजपेई, आसिफ मंसूरी, प्यारे खान, विकास गुप्ता, डॉक्टर अरशद मंसूरी खलील खान आदि मौजूद रहे। सभी ने इस पाक महीने में परवरदिगार से अपने मुल्क के अमनोचैन के लिए दुआएं मांगी।