मानसिक तनाव के चलते दारोगा ने गोली मारकर की स्वयं आत्महत्या

Apr 1, 2024 - 08:47
 0  473
मानसिक तनाव के चलते दारोगा ने गोली मारकर की स्वयं आत्महत्या
Follow:

यू0पी0 के इटावा से बड़ी खबर - इटावा में मानसिक तनाव के चलते दारोगा ने गोली मारकर की स्वयं आत्महत्या, मृतक आश्रित कोटे से मिली थी दरोगा को नौकरी।

सिविल लाइंस थाने में तैनात दरोगा ने अपने साथी सब इंस्पेक्टर की सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बीती शाम साढ़े सात बजे वृंदावन कालोनी स्थित अपने आवास पर दारोगा सतेंद्र वर्मा (32) पुत्र ओम प्रकाश वर्मा मूल निवासी ग्राम पचकोहरा जनपद हरदोई उत्तर प्रदेश ने सर्विस पिस्टल से दायीं कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

 दरोगा को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल । सूचना पर अधिकारी मोके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।