कासगंज जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त दिव्यांगजनो से 07 मई को मतदान करने की अपील की। दिव्यांगता मतदाता जागरूकता गोष्ठी की बैठक सम्पन्न। कासगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जनपदीय स्वीप समिति द्वारा आयोजित दिव्यांगता मतदाता जागरूकता गोष्ठी की बैठक सम्पन्न हुई एवं मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में जेंडर रेशियों एवं दिव्यांगजन मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उददेश्य से जिले में कुल दिव्यांगजन 23,771 विकलांग वोटर है। कुल पुरूष 13,745 कुल महिला 10,026 जनपद में इस समय कुल मतदाता 11179, पुरूष मतदाता 7267 महिला मतदाता 3912 है। कुल महिला/पुरूष में से वरिष्ठ दिव्यांग मतदाता 85 वर्ष और उससे अधिक उम्र की संख्या 134 है, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांगजनों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जनपद में समस्त ग्राम पंचायतों में मतदान केन्द्र पर पंचायत सहायक एवं 40 से 50 प्रतिशत तक के एक दिव्यांगजनों की संयुक्त रूप में समिति का गठन कर दिया गया है। गठित समिति मतदान के दिन दिव्यांगजनों की आवश्यकतानुसार ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर की व्यवस्था करायेंगी। मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर कोई असुविधा न हो जिसके लिए जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों को भी निर्देशित किया जा चुका है। जनपद के समस्त पोलिंग बूथ/पोलिंग स्टेशन पर टायलेट से आच्छदित किया जा चुका है। सभी वोटर वोट अवश्य डाले और अन्य लोगों को वोट डालने के लिये जागरूक करें। पहले वोट डाले और शतप्रतिशत मतदान करें। समस्त विकलांगों का वोट उनके आवास पर ही पडेगा। सक्षम ऐप (वोटर हेल्प लाइन ऐप) पर अपने से सम्बंधित शिकायत करें। वोट अवश्य दें किचन का काम छोड़ कर, गोबर का काम छोड कर इत्यादि समस्त कार्या को छोड़ कर पहले शत प्रतिशत मतदान करें। मतदान का पर्व देश का गर्व। बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल, उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल, उप जिलाधिकारी योगिता सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, स्वीप प्रभारी जयन्त गुप्ता, मौजूद रहे।