सभासदों ने बजट प्रस्ताव का विरोध कर किया बैठक का बहिष्कार
सभासदों ने बजट प्रस्ताव का विरोध कर किया बैठक का बहिष्कार
फर्रुखाबाद। विरोध पक्ष के सभासदों ने बजट प्रस्ताव का विरोध कर बैठक का भी बहिष्कार कर दिया। सत्ता पक्ष के सभासदों ने करोड़ों का बजट पास कर दिया। तहसील सदर के सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बत्सला अग्रवाल एवं अधिशासी अधिकारी की देखरेख में बोर्ड की बैठक 4.10 बजे शुरू हुई।
वर्ष 2024/25 के 99 करोड़ 38 लाख बजट का 70 नम्बर प्रस्ताव शरद वाजपेई ने पढ़ा। प्रस्ताव में बजट के व्यय का विस्तृत विवरण न होने के कारण विरोध पक्ष के सभासद अतुल शंकर दुबे अनिल तिवारी विश्वनाथ राजपूत आदि ने विरोध कर खर्चे के संबंध में जानकारी मांगी। तभी सत्ता पक्ष के सभासद असलम अंसारी रफीक अंसारी धर्मेंद्र कन्नौजिया आदि ने प्रस्ताव को स्वीकार करने की रट लगा दी।
दोनों पक्षों के बीच हंगामा होने के दौरान सभासदों को बजट के व्यय की जानकारी नहीं दी गई। इसी बात से गुस्साए सभासद एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अतुल शंकर दुबे विश्वनाथ राजपूत कृष्ण मोहन उर्फ नन्हे पंडित आदि सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर सभागार से बाहर चले गए।
सभासद एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी आदि बैठक में डटे रहे। उन्होंने सत्ता पक्ष के सभासदों द्वारा आनन फानन में प्रस्ताव स्वीकार किए जाने का काफी विरोध किया और अकेले पड़ जाने के कारण शांत हो गए। पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के पति मनोज अग्रवाल बैठक स्थल पर गए थे उन्होंने सत्ता पक्ष के सभासदों को एक साथ बैठाया दूसरी ओर विरोध पक्ष के सभासद बैठे।
बैठक शुरू होने से पूर्व श्री अग्रवाल सभागार से बाहर चले गए और अंत तक वहीं डटे रहे। मालूम हो कि बोर्ड की बैठक 9 माह बाद बुलाई गई है। सभासद विकास समिति की समितियों के गठन की काफी समय से मांग कर रहे हैं। कई मांगों को लेकर अध्यक्ष एवं ईओ विरुद्ध प्रदेश स्तर तक शिकायतें की गई, चौक बाजार में धरना भी दिया गया
अध्यक्ष पर दुरुपयोग का आरोप बैठक का बहिष्कार करने वाले वरिष्ठ भाजपाई सभासद विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि हम सभासदों ने एजेंडा एवं पानी की बोतल फेंक कर बैठक का बहिष्कार किया है। उन्होंने बताया कि मैंने नगर पालिका की लाइटों को अध्यक्ष के ग्राम अर्राहपहाडपुर इलाके के स्कूल में लगी देखी। नगर पालिका के कर्मचारियों को भी स्कूल के बाहर देखा। पूछे जाने पर कर्मचारियों ने बताया कि मैडम ने बुलाया है।
श्री राजपूत ने बताया की पता नहीं चल रहा है कि सरकार से सड़क निर्माण के लिए आया रुपया कहां खर्च किया गया है दो सालों से मेरे वार्ड रेलवे रोड पर दोनों और नाला बनाकर सड़क नहीं बनाई जा रही है। सभासद संगठन के नेता अतुल शंकर दुबे ने बजट प्रस्ताव के बहिष्कार के दौरान कहा कि 7 सेकंड में प्रस्ताव को कैसे देखा जा सकता है।
श्री राजपूत ने बताया कि मैं उक्त आरोपी की बैठक में शिकायत की। लेकिन सत्ता पक्ष के सभासदों ने हंगामा में मेरी बात दबाने का प्रयास किया और अध्यक्ष व ईओ ने भी कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने बताया की नगर पालिका की मनमानी का निरंतर विरोध किया जाएगा।