सीएम योगी ने परियोजनाओं का शिलान्यास कर बाटे युवाओं को फोन
सीएम योगी ने परियोजनाओं का शिलान्यास कर बाटे युवाओं को फोन,मंच पर मोनिका यादव
फर्रुखाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की आचार सहिता लगने से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद का दौरा किया जहां उन्होने शिलान्यास से लेकर युवाओं को फोन वितरित किये। इस दौरान मंच पर भाजपा प्रत्याशी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव भी मौजूद रही।
आपको बताते चलें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का प्रदेश में डंका बज चुका है भाजपा के शीर्ष नेता चुनावी बिसात बिठाने के तैयारियां शुरु कर दी है हांलाकि आचार सहिता लगने के भी इसी सप्ताह क्यास लगाये जा रहे है। इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज फर्रुखाबाद का दौरा किया।
चूंकि भाजपा ने फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत को अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है जो वर्तमान में भी मौजूदा सांसद है। सूबे के मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत व जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव के साथ – साथ जनपद के चारों जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में चुनावी बिसात के रास्ते उन्होने क्रिश्चियन ग्राउंड में 288.23 करोड़ की 192 विकास परियोजनाओ का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
और छात्रों को मोबाइल वितरण भी वितरण करते हुए कहा कि इस बार भाजपा का लक्ष्य 400 पार का है जिसे हमे पूर्ण करना है। जिसके उपरांत उन्होने गंगा एक्सप्रेस-वे से फर्रुखाबाद का लिंक जोड़ने की बात करते हुए वादा किया और कहा कि फर्रुखाबाद से लिंक लाइन जोड़ा जाएगा।
प्रदेश में 56 लाख गरीबों को छत मुहैया कराई गई है। 3 करोड़ शौचालय गरीब के घर में बने, 5 लाख का बीमा कबर आयुष्मान की सुबिधा 5 करोड़ को मिली और 5 करोड़ को और देनें का कार्य शुरू हैं। इस अवसर मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे।