कासगंज कलेक्ट्रेट सभागार में मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन सम्बंधी तृतीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

Mar 13, 2024 - 17:55
 0  18
कासगंज कलेक्ट्रेट सभागार में मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन सम्बंधी तृतीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
Follow:

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण। प्रशिक्षण के दौरान डीसी मॉक पोल ईवीएम का संचालन करना, टेंडर मत प्रोक्सी बोर्ड, टेस्ट बोर्ड और प्रारूप की जानकारी दी गई प्रारूप को अच्छे तरीके से भरें। सभी अधिकारी आयोग के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करें

कासगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में, कलेक्ट्रेट सभागार में मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन सम्बंधी तृतीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया सभी तैनात 62 मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम एवं वीपीपैट तथा मतदान प्रक्रिया से सम्बंधित भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का गहनता से स्क्रीन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने कहा कि प्रशिक्षण चुनाव प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग है, इसे गंभीरता से लें। और साथ ही निर्देश निर्देश दिये गये कि प्रत्येक मास्टर टेªनर्स को पूर्णतया दक्ष होना है यदि कोई समस्या है तो आप प्रश्न उत्तर के माध्यम से सभी की संख्याओ का समाधान किया गया तत्पश्चात एक प्रश्न पत्र अंत में दिया गया और प्रत्येक मास्टर टेªनर्स की सभी समस्याओं का समाधान किया गया और साथी निर्देश प्राप्त हांेगे आप सभी को अंतिम प्रशिक्षण सत्र में बता दिए जाएंगे और जो ग्रुप बनाया गया है। उसे ग्रुप के माध्यम से सभी को शेयर कर दिए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करें। अब प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा ही मतदान हेतु तैनात समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक सचिन ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर पूर्ण प्रशिक्षित होकर अन्य निर्वाचन कार्मिकों को प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी/प्रभारी प्रशिक्षण कार्मिक संजय कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र पाल सिंह, अनुप्रिया पटेल प्रवक्ता एवं सचिन कुमार जेई एवं समस्त मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो