अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कासगंज द्वारा थाना गंजडुण्डवारा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

Mar 7, 2024 - 07:05
 0  13
अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कासगंज द्वारा थाना गंजडुण्डवारा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
Follow:

अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कासगंज द्वारा थाना गंजडुण्डवारा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, सीसीटीवी कैमरा एवं थाना कार्यालय में दस्तावेजों को चैक कर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

 अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कासगंज राजेश कुमार भारती द्वारा थाना गंजडुण्डवारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना पर आगंतुक रजिस्टर, थाना कार्यालय में मालखाना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर आदि को चैक किया गया और जो भी खामियां देखने को मिलीं उनमें शीघ्र सुधार करने तथा दस्तावेजों को अद्यावधिक रखने व रख रखाव को दुरुस्त करने के निर्देश दिए, तत्पश्चात थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, बैरक, बंदीगृह तथा शस्त्रागार गृह आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो