अजय देवगन का तूफान, रिलीज से पहले ही छा गई 'शैतान'
अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर फिल्म 'शैतान' अगले कुछ दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस मूवी का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
ट्रेलर देखने के बाद लोग बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में अजय देवगन की 'शैतान' की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है. लोग फिल्म देखने के लिए धड़ल्ले से टिकट खरीद रहे हैं. जानिए फिल्म ने रिलीज से पहले कितना कलेक्शन कर लिया है।
आर माधवन और अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' ने रिलीज से पहले ही मोटी कमाई कर रही है. लोग इस मूवी को पहले दिन सिनेमाघरों में देखने के लिए जमकर टिकट बुक करा रहे हैं. अब तक एडवांस बुकिंग में 'शैतान' के 50 हजार से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे के लिए 'शैतान' के 53 हजार 332 टिकट बिक चुके हैं. जिनमें से 53,252 टिकटें 2डी फॉर्मेट के बिके हैं. वहीं, आईसीई फॉर्मेट के सिर्फ 80 टिकटों की बिक्री हुई है. इस तरह अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' ने अब तक 1.26 करोड़ की कमाई कर ली है।
हालांकि, फिल्म की रिलीज में अभी अभी दो दिन बाकी है. ऐसे में फिल्म एडवांस बुकिंग में अभी और कमाई कर लेगी। अजय देवगन को फिल्म में डराएंगे आर माधवन अजय देवगन की हॉरर फिल्म 'शैतान' में आर माधवन विलेन के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में उनकी खतरनाक खलनायकी देखने को मिलेगी, जिसकी झलक ट्रेलर में दिख चुकी है. आर माधवन ने इससे पहले इतना खतरनाक रोल किसी भी फिल्म में नहीं किया है।
ये मूवी 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन हॉरर फिल्मों में काम कर चुके हैं अजय देवगन बताते चलें कि 'शैतान' से पहले अजय देवगन ने हॉरर फिल्म 'भूत' में काम किया था, जो साल 2003 में रिलीज हुई थी. वहीं, 'काल' (2005) में तो वह खुद भूत बने थे. राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूत' सक्सेसफुल हुई थी. वहीं, 'काल' कमाई के मामले में औसत साबित हुई थी।