पानी का नहीं है निकास ,कीचड़ से बज-बजा रहीं गांव की गलियां, जिम्मेदार मौन

Mar 3, 2024 - 21:32
 0  19
पानी का नहीं है निकास ,कीचड़ से बज-बजा रहीं गांव की गलियां, जिम्मेदार मौन
Follow:

पानी का नहीं है निकास ,कीचड़ से बज-बजा रहीं गांव की गलियां, जिम्मेदार मौन

फर्रुखाबाद। पानी का निकास न होने से गांव की गलियां कीचड़ से बाज बाज रही हैंलेकिन जिम्मेदार मोहन दिखाई दे रहे हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार संबंध में प्रधान से भी बात की गई लेकिन प्रधान ने कहा कि विकास कार्य करने के लिए कोई भी पैसा नहीं आ रहा है ।

दरअसल आपको बता दें कि विकासखंड कायमगंज की ग्राम पंचायत लखनपुर के मजरा आखूनपुर में इस समय कीचड़ से गलियां बजबजा रही हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि गली के दोनों तरफ प्रधान द्वारा नाली निर्माण नहीं कराया गया है जिससे घरों का पानीगली में ही भर जाता है और निकलने में ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है ।

जब इस संबंध में प्रधान पति राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विकास कार्य के लिए कोई भी पैसा नहीं आ रहा है, तो क्या वह अपनी जेब से नाली निर्माण कराएंगे ।एक तरफ जहां सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है तो वहीं इस गांव का नजारा देखकर आप कहेंगे कि यहां स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैंलोगों का कहना है कि नहीं इस गांव में सफाई कर्मी आता है ।

उनका कहना है कि जब गांव में नालियां है ही नहीं तो सफाई कर्मी आकर भी क्या करेगा ।ग्रामीण सुखबीर,कप्तान सिंह सहित तमाम लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह मजबूरन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे । जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रधान सहित उच्च अधिकारियों की होगी ।