Kasganj news Iअमांपुर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।
*अवैध शस्त्र रखने के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचा मय 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शस्त्र एवं शस्त्र फैक्ट्री के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.07.2023 को क्षेत्राधिकारी सहावर राजू निषाद के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 03 नफर अभियुक्तगण 1. नूर अहमद पुत्र मुबारिक निवासी ग्राम करसाना थाना अमांपुर जनपद कासगंज 2. दिलशाद पुत्र आबिद निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना खुर्जा जनपद बुलंदशहर 3. अब्दुल मुन्तलिफ पुत्र सन्दल खाँ निवासी ग्राम करसाना थाना अमांपुर जनपद कासगंज को अमांपुर-कासगंज रोड ग्राम टोडरपुर मोड निकट गद्दू का बाग थाना अमांपुर से समय करीब 5.10 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 190/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का विवरण -
1. नूर अहमद पुत्र मुबारिक निवासी ग्राम करसाना थाना अमांपुर जनपद कासगंज
2. दिलशाद पुत्र आबिद निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर
3. अब्दुल मुन्तलिफ पुत्र सन्दल खाँ निवासी ग्राम करसाना थाना अमांपुर जनपद कासगंज
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास -*
• मु0अ0सं0 190/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना अमांपुर जिला कासगंज । *गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण -* 1. अभि0 नूर अहमद – 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस नाजायज 315 बोर 2. अभि0 दिलशाद - 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस नाजायज 315 बोर 3. अभि0 अब्दुल मुन्तलिफ – 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज *पुलिस टीम का विवरण –* • प्र0नि0 उमेश कुमार थाना अमापुर जनपद कासगंज मय टीम।