बाढ़ से बेघर हुए गरीबों की जमीन पर दबंग भू- माफिया ने मकानों की भूमि पर किया कब्जा

Mar 2, 2024 - 18:02
 0  22
बाढ़ से बेघर हुए गरीबों की जमीन पर दबंग भू- माफिया ने  मकानों की भूमि पर किया कब्जा
Follow:

बाढ़ से बेघर हुए गरीबों की जमीन पर दबंग भू- माफिया ने मकानों की भूमि पर किया कब्जा

कायमगंज/फर्रुखाबाद। तहसील क्षेत्र के गांव खान आलमपुर मजरा कुआं खेड़ा वजीर आलम के निवासी सतीश चंद्र – सत्यराम – कल्लू -प्रेमपाल -शीशराम -रघुनाथ – सिंहपाल आदि ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कायमगंज को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि गंगा की बाढ़ में उनके मकान ध्वस्त हो गए थे ।

इसलिए कई वर्षों से खाली पड़ी जमीन पर जो आबादी की भूमि थी । वहां हम लोगों ने अपना झोपड़ी व मकान आदि बनाकर रहने का बंदोबस्त कर लिया । कई वर्षों से बे इसी जगह रह रहे हैं । उनका आरोप है कि उन्हीं के गांव का एक दबंग जिसे ग्रामीण भू – माफिया कह रहे थे ।

वह उस खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा करना चाह रहा है । उस जगह को भी अपने कब्जे में लेने के लिए हम लोगों को धमका कर हमारे आशियांने उजाड़ना चाहता है । ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग जिस जगह रह रहे हैं । उस बस्ती तक आने-जाने के लिए एक चक मार्ग की पैमाइश करने के लिए ग्राम प्रधान तथा राजस्व कर्मी पहुंचे थे । क्योंकि प्रधान इस चक रोड को बनाना चाहते हैं ।जिससे वह भू -माफिया संतुष्ट नहीं है ।

उसने रास्ते की पैमाइश में बाधा उत्पन्न कर दी और धमकी देकर कहा कि यदि दोबारा पैमाइश का प्रयास किया गया तो तुम लोगों को यहां रहने नहीं देंगे । तुम्हारे घर आदि उजाड़ कर भगा दिया जाएगा ।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आए दिन यही दबंग उन्हें गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है । ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके आवासों तक जाने के लिए रास्ता इस भू – माफिया के अवैध कब्जे को हटाकर बनवा दिया जाए l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow