शॉपिंग में सबसे ज्यादा कौन उड़ाता पैसे जानें महिला या पुरूष

Feb 20, 2024 - 06:59
 0  60
शॉपिंग में सबसे ज्यादा कौन उड़ाता पैसे जानें महिला या पुरूष
Follow:

भारत में आम धारणा है कि महिलाओं पुरुषों के मुकाबले शॉपिंग (Shopping) पर ज्‍यादा खर्च करती हैं।

लेकिन, भारतीय प्रबंधन संस्‍थान, अहमदाबाद (IIM Ahmedabad ) के एक शोध में एक अलग ही तस्‍वीर निकलकर सामने आई है। इसमें बताया गया है कि ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) में महिलाओं के बजाए भारतीय पुरुष ज्‍यादा पैसे उड़ाते हैं. 25 राज्यों में 35,000 लोगों को इस सर्वे में शामिल किया गया था।

डिजिटल रिटेल चैनल और उपभोक्ता: द इंडियन पर्सपेक्टिव' शीर्षक वाली रिपोर्ट में भारतीयों के ऑनलाइन खरीदारी के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है. रिपोर्ट से पता चलता है कि 47% पुरुष और 58% महिलाएं फैशनवियर की खरीदारी करती हैं, जबकि 23% पुरुष और 16% महिलाएं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदारी करती है।

जयपुर, लखनऊ, नागपुर और कोच्चि जैसे टियर-2 शहरों के उपभोक्ता फैशन और इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों पर दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे टियर-1 शहरों के उपभोक्ताओं की तुलना में ज्‍यादा खर्च कर रहे हैं। कितना-कितना खर्च कर रहे हैं महिला-पुरुष टाइम्‍स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शोध में शामिल पुरुष औसतन 2,484 रुपये खर्च कर रहे थे तो महिलाएं 1830 रुपये खर्च कर रही थी।

इस तरह पुरुष 36 फीसदी ज्‍यादा रुपये खर्च कर रहे थे. हां, ऑनलाइन शॉपिंग पर औसतन महिलाएं भले ही कम खर्च कर रही हो परंतु ऑनलाइन शॉपिंग में समय महिलाएं पुरुषों की बजाय ज्‍यादा लगा रही हैं। रिपोर्ट बताती है कि टियर-2 शहरों के उपभोक्ताओं का प्रति व्यक्ति खर्च विशेष फैशन और कपड़ों के उत्पादों पर सबसे अधिक होता है, हालांकि विशेष खरीदारी में शामिल उपभोक्ताओं का अधिक अनुपात टियर-3 और टियर-1 शहरों से होता है।

कैश ऑन डिलीवर का खूब हो रहा इस्‍तेमाल शोध में आगे खुलासा हुआ है कि टियर-2, टियर-3 और टियर-4 शहरों के उपभोक्‍ता ऑनलाइन शॉपिंग पर 1,870 रुपये, 1,448 रुपये और 2,034 रुपये खर्च कर रहे हैं, जबकि टियर-1 शहरों के उपभोक्ताओं ने 1,119 रुपये खर्च किए हैं. फैशन प्रोडक्‍ट और कपड़े खरीदते समय 87% उपभोक्ताओं ने 'कैश ऑन डिलीवरी' भुगतान का तरीका बना रहा है. शोध के मुताबिक, कोविड-19 महामारी ने 2020 से ऑनलाइन शॉपिंग की लोकप्रियता को काफी बढ़ा दिया है।