खरी-खरी बातें
खरी-खरी बातें
एक कहावत है समय बड़ा बलवान है।जब किसी का समय सही होता है तो रंक से राजा बना देता है वंहि दूसरी और समय ख़राब हो तोसोने को भी कोयला बना देता है। ये बातें तो इंसान के प्रारम्भ से जुड़ी हुयी होती है।
हर इंसान को वक्त की क़ीमत समझनी अतिआवश्यक है।हमारे लिये जीवन में जितने दिन लिखें हैं उतना ही समय हमारे पास होता है।सोचने की बात यह है कि वो समय हम्हें कुछक्रीएटिव कार्यों में लगाना चाहिये ना की गपशप या अन्य फ़िज़ूल के कार्यों में। हर इंसान का कभी ना कभी अच्छा वक्त ज़रूर आता है।
जब वक्त हमारे हक़ में हो तो ग़ुरूर नहीं करना चाहिये।क्योंकि वक्त का कोई भरोसा नहीं होता है कब पलटी मार जाये।जिस भगवानराम का अगले दिन राज तिलक होना था, उसी दिन उनको सन्यासी बनकर वनवास जाना पड़ा। ठीक इसी तरह अगर हम आँख बंद करकिसी पर भरोसा करेंगे तो वही एक दिन आपकी आँख खोल देगा।
जब शाम होती है तो हम घर में अन्धेरे को दूर करने के लिये व प्रकाशकरने के लिये बल्ब जला लेते हैं ठीक इसी तरह जब मानव की उम्र ढलान पर होती हैं तो आदमी भौतिक चकाचौंध को भूलकर धर्म करनेकी और अग्रसर क्यों नहीं होता ।
प्रदीप छाजेड़ ( बोरावड़ )