डीएम से पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराने व रिश्वतखोरी की शिकायत

Feb 7, 2024 - 20:22
 0  216
डीएम से पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराने व रिश्वतखोरी की शिकायत
Follow:

डीएम से पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराने व रिश्वतखोरी की शिकायत

फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी से पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने व सरकारी कर्मचारी के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायते की गई।

थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी मास्टर नाहर सिंह राजपूत ने डीएम से पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत व उनके पति रामकृष्ण राजपूत के विरोध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की फरियाद की। श्री राजपूत ने शिकायती पत्र देकर डीएम को अवगत कराया की थाना मऊदरवाजा के ग्राम हाथीपुर स्थित मन्दिर श्री रामचन्द्र जी महाराज व सीताजी महारानी मंदिर की भूमि का फर्जी महात्माओं इतिहास वेत्ता डा० रामकृष्ण राजपूत व उनकी धर्मपत्नी पूर्व चर्चित विधायिका भू-माफिया घोषित उर्मिला राजपूत ने बैनामा करवा लिये थे।

जिसकी शिकायत पर उप जिलाधिकारी सदर, के द्वारा 18.12.2020 को जांच की गयी थी। जांच रिपोर्ट में तमाम अनियमितताओं का उल्लेख किया गया। कई बार शिकायतों के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी। शिक्षक नरसिंह राजपूत ने बताया की डीएम ने कार्रवाई कराने के लिए शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजा है।

आशा बहूओ से अवैध वसूली शमशाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा सीताश्री, सुष्मिता व लज्जावती ने जिला अधिकारी को शिकायती पर देकर लैब टेक्नीशियन कुलदीप कठेरिया के द्वारा बेतन रुपयो की आधी जबरन वसूली एवं मरीज के उपचार वाले रूपयों में भी बंटवारा किए जाने की शिकायत की है।

रिश्वतखोरी का विरोध करने पर फार्मासिस्ट कुलदीप कठेरिया ने आशा बहूओ को धमकाया कि मरीज का इलाज न करके तुम्हारी नौकरी फंसा देंगे। तुम चाहे डॉक्टर सीएमओ या डीएम से शिकायत करो। हजारों रुपए रिश्वत की मांग थाना कपिल के ग्राम बिल्सडी निवासी जय नारायण मिश्र ने डीएम से शिकायत की कि कि अदालत व एसडीएम के आदेश के बावजूद भूलेख प्रभारी उधम सिंह व अभिषेक अग्निहोत्री निफाज रियल टाइम खतौनी दर्ज करने के लिए 50000 रुपयों की मांग कर रहे हैं।

रिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों ने कहा है कि तुम्हारा काफी पुराना मामला है काफी खतौनी फीड की जा चुकी है। जबरन बैनामा कराया कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम भरेहपुर निवासी अवनीश पाल की पत्नी सीमा ने शिकायत की कि भूपेंद्र सिंह उर्फ रामू ठाकुर 5 फरवरी को सुबह घर से दिमाग से कमजोर मेरे पति को पकड़ कर तहसील अमृतपुर ले गए। मेरे पति की जमीन जायदाद का बैनामा कराकर पति को बंधक बना लिया है।