लोहिया के खाना इंचार्ज फार्मासिस्ट निलंबित: स्टाफ नर्स पर कार्रवाई

Feb 7, 2024 - 20:17
 0  54
लोहिया के खाना इंचार्ज फार्मासिस्ट निलंबित: स्टाफ नर्स पर कार्रवाई
Follow:

लोहिया के खाना इंचार्ज फार्मासिस्ट निलंबित: स्टाफ नर्स पर कार्रवाई

 फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी ने मरीजों को समय से खाना उपलब्ध न कराने वाले फार्मासिस्ट को निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया। डीएम की सख्ती से अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह के द्वारा श्री राम मनोहर लोहिया पुरुष व महिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी वार्डो में जाकर मरीजो से उनके उपचार की जानकारी ली गई।

 सभी मरीजो से पूछा कि सभी दवाई अस्पताल में मिल रही है कि नही , कोई दवा बाहर से तो नही मगाई जा रही है मरीजो द्वारा बताया गया कि दवा मिल रही है। डीएम ने आकस्मिक कक्ष में जाकर मॉनिटर से खुद का ऑक्सीजन लेवल चेक कराया तो मॉनिटर का SPO2 सेंसर खराब पाया गया। लापरवाही के लिए इंचार्ज फार्मासिस्ट सचेन्द्र द्विवेदी व ई0 एम0ओ0 आकाश वंसल को चेतावनी दी गई।

डीएम ने मरीजों से पूंछा की समय पर खाना व नाश्ता मिल रहा है कि नही। कई मरीजों ने बताया कि कल शाम को भर्ती हुये थे अभी तक खाने व नाश्ते में कुछ भी नही मिला है। घोर लापरवाही पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई हुए खाने की व्यवस्था के इंचार्ज फार्मासिस्ट मुकेश दीक्षित को निलंबित करने व स्टाफ नर्स यज्ञेश कुमारी के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए।

उन्होंने समय पर खाना व नाश्ता उपलब्ध कराने की हिदायत दी।अस्पताल में सफाई की स्थिति खराब पाई गई पंखे गंदे पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा सी0एम0एस को उक्त व्यवस्थाये सही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी व आदि डॉक्टर उपस्थित रहे।